दर्दनाक रुलाने वाली लव स्टोरी हिंदी में
हेलो दोस्तों मेरा नाम राजीव है और आज मैं अपनी ज़िंदगी की रुलाने वाली लव स्टोरी बताने जा रहा हु। जीवन में जो आप सोचते हो कभी-कभी उसका ठीक उल्टा ही आपके साथ हो जाता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
वो हमारा स्कूल का दिन था जब मैं एक श्रुति नाम की लड़की को पसंद करता था। उस समय मैं 10th class में था, श्रुती भी 10th class में ही थी। हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। उस समय मैंने अपनी दिल की बात उसे बताई और उसने मेरे प्यार को accept कर लिया।
हम दोनों एक ही बस में स्कूल जाया करते थे। बस में अक्सर मैं उसकी बगल वाली सीट पे बैठ जाया करता था और वो पल मानो मेरे ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत पल थे।
क्लास में लगभग सभी को हमारे प्यार के बारे में पता था। मेरे दोस्त हमेशा श्रुति का नाम लेकर मुझे चिढ़ाया करते थे। श्रुति और मैं लंच के समय साथ में खाना खाते थे और खाते हुए अपने future की बाते किया करते थे।
रात के वक़्त हम दोनों एक-दूसरे से ढेर सारी बाते करते। हम दोनों अपने-अपने सपने एक दूसरे को बताते और न जाने बात करते-करते कब हमे नींद आ जाती और हम सो जाते थे। कभी अगर मेरे घर में कोई रिश्तेदार आ जाता तो रात को मैं छत पे जा कर बाते करता। यहां तक कि मैं ठंड के मौसम में भी छत पे जा कर श्रुति से बाते करता।
हम दोनों ने साथ में न जाने क्या-क्या सपने देखे थे। शादी, बच्चे और यहाँ तक कि हमने बच्चो के नाम भी सोच रखे थे। स्कूल तक तो हम दोनों की प्यार की गाड़ी काफी अच्छी चल रही थी लेकिन जैसे ही हम कॉलेज में गए तो धीरे-धीरे सब कुछ बदलने लगा।
कॉलेज में आने के बाद श्रुति अब पहले जैसी नही रही। वो मुझे अब इग्नोर करने लगी। अब न वो पहले जैसी बातें करती और न वो मेरी तरफ देखती। मैं सोचने लगा ये श्रुति को क्या होता जा रहा है वो मेरे साथ ऐसा क्यों कर रही है।
एक दिन श्रुति के एक फ्रेंड से मैंने पूछा “देखो न श्रुति अब मुझसे पहले जैसी बातें नही करती वो अब मुझे इग्नोर करने लगी है”
उसकी फ्रेंड ने मुझे बताया कि श्रुति को मैंने कॉलेज में अभय नाम के लड़के से अक्सर बाते करते हुए देखती हूं शायद मुझे लगता है श्रुति उसे पसंद करती है।
उसकी फ्रेंड की बातों को सुनकर मेरी दिल की धड़कने बढ़ने लगी। मेरा दिमाग कह रहा था कि श्रुति ऐसा कैसे कर सकती है लेकिन दिल कह रहा था कि नही श्रुति ऐसा नही कर सकती। मेरी आँखें नम होने लगी, मैंने अपने आंसुओ को रोका लेकिन तब भी मैं अंदर से रोने लगा।
दिल हिला देने वाली love story
घर जा कर मैंने श्रुति का facebook एकाउंट और instagram एकाउंट चेक किया। मैंने देखा कि श्रुति ने अभय को फॉलो किया हुआ है और उसके फ़ोटो पे लाइक और दिल वाले इमोजी का कमेंट भी था। मैंने तुरंत श्रुति को कॉल किया लेकिन उसने मेरे कॉल का जवाब नही दिया।
अगले दिन जब मैं कॉलेज गया तो श्रुति से मैंने पूछा “क्या तुम अभय को पसंद करती हो”?
श्रुति:- ये तुम क्या बोल रहे हो।
मैं जो पूछ रहा हु उसका जवाब दो क्या तुम अभय को पसंद करती हो, हा या न
श्रुति:- अभय और मैं बस एक अच्छे दोस्त है।
उसने मेरे सवालो का जवाब नही दिया। मुझे समझ नही आ रहा था कि मैं क्या करूँ। मैं अब काफी चिढ़चिढ़ा हो गया था और छोटी-छोटी बातों पे नाराज हो जाया करता था। श्रुति अब पहले जैसी नही रही वो अब बिल्कुल बदल चुकी थी।
रुलाने वाली लव स्टोरी
एक दिन मैंने श्रुति को अभय का हाथ पकड़कर कॉलेज ग्राउंड में बात करते हुए देखा। मैंने अपने फोन से उन दोनों का फोटो क्लिक कर लिया। कॉलेज खत्म होने के बाद मैं श्रुति के पास गया और उससे कहा “श्रुति दो मिनट मुझे तुमसे कुछ बाते करनी है”
श्रुति:- हां, बोलो क्या बात करनी है
राजीव:- तुम अभय को like करती हो न?
श्रुति:- मैंने तुम्हें कल ही बोला था कि अभय और मैं बस एक अच्छे दोस्त है।
राजीव:- सिर्फ अच्छे दोस्त हो न तो ये फोटो देखो एक दूसरे का हाथ पकड़कर क्या बाते हो रही थी।
श्रुति:- गुस्से से मेरी तरफ देखी और बोली हां मैं उसे like करती हूं, तुम्हें उससे क्या प्रॉब्लम है।
राजीव:- श्रुति हम दोनों स्कूल से एक-दूसरे से प्यार करते है तो फिर ये बीच में अभय कहा से आ गया।
श्रुति:- स्कूल लाइफ वो हमारा बचपना था बस, वो प्यार नही था और हम सिर्फ एक अच्छे दोस्त है, मैं अब जा रही हु bye
‘हम बस अच्छे दोस्त है’ ये बोलकर वो बड़ी आसानी से चली गयी। मेरे और मेरे फीलिंग्स के बारे में उसने एक पल भी नही सोचा। मैंने तो उससे सच्चा प्यार किया था।
दर्दनाक रुलाने वाली लव स्टोरी
उस रात मेरे आंखों में आंसू और नज़रो के सामने वो पुरानी यादें साफ दिखाई दे रहा था। उसकी पुरानी फ़ोटो को देखकर मैं बस रोता रहा। मुझे कुछ भी खाने-पीने का मन नही कर रहा था। मेरी भूख-प्यास सब मर चुकी थी, मैं बीमार पड़ गया मेरी तबियत पूरी तरह खराब हो गई। मैं कई दिनों तक कॉलेज भी नही गया।
रात को जब भी उसे online देखता तो मुझे बहुत तकलीफ होती। जब मैं उसे मैसेज करता तो वो मेरे मैसेज का जवाब नही देती। मैं बस ये चाहता था कि वो मुझसे बात करे लेकिन वो मुझे अब भूल गई थी।
श्रुति मेरा पहला प्यार था। वो कहते है कि पहले प्यार को आप भुला नही पाते हो, मैं भी उसकी यादों को नही भुला पाया। आज भी जब मैं अपने स्कूल के रास्ते से गुजरता हु तो वो पुरानी यादें फिरसे ताजा होने लगती है।
अब कॉलेज में दोस्तो से मुस्कुराते हुए मिलता हु लेकिन अंदर से आज भी दुखी हूं। अब ये दुख कब कम होगा मुझे नही पता।
जीवन में जैसा हम सोचते है वैसा नही होता। आप सच्चे हो इसका ये मतलब नही की सामने वाला भी सच्चा हो। वक़्त के साथ इंसान भी बदल जाते है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Best sad shayari for Girlfriend
- Heart touching emotional love story
- Ladki ko propose karne wali shayari
दोस्तों यह थी मेरी जिंदगी की रुलाने वाली लव स्टोरी अगर आपको ये लव स्टोरी अच्छी लगी हो तो इस रुलाने वाली लव स्टोरी को अपने दोस्तों और रिलेटिव को जरूर share करें और आप हमें comment करके बता सकते है कि आपको ये स्टोरी कैसी लगी। अपना बहुमुल्य समय देने के लिए धन्यवाद!
Aap ek sache insan ho rajiv ji or aapne sacha love kiya aapk uper kya gujar rshi h ham samjh sakte h aapka pyar bahut kimti h aap apna pyar aisi ladki p lutaeye Jo eaki kadar kare or wo ladki bahut khusnseeb hogi jise aapka pysr milega aap milenge Shruti bahut badnseeb h Jo sache pyar ko thukra di ek wakt aayega jb use uski Galti ka ehsas hoga but tb tk bahut der ho chuki hogi
Absolutely True Said,
But if This Story is True than Definitely Shruti ka Husband Financially or Designation mein Strong hoga aap Nahi .
Sorry
Be Happy
( Meri bhi Kuch aisi hi Story hai )
Right👌
So sed ye story achi thi but rula di
Us ladki ko yesa nahi karna tha
Dokhe baj nikli vo
Aap pr kya biti h hm ko pata h aap ko kitna dukh huaa hoga
Pr aap jese hm ko apni story bataye to kese btaye please sayd aap ko achi love story sun। ke acha lage
Bhai rula diya sach me bahut badhiya tha ye storey
Aapki story sad thi bhut kia kr skte log bilkul ni sochte sirf mtlb ke siva
So sad kya ladkiyan aisi hi hoti hain?????
Agar aisa hi karna hota hai to kyu ladko ko pahle pyar karengi phir Bina bataye hi dheere dheere chhod deti hain????
Mera bhi aapse Kafi Milta julta Kahani Hai Aaj Ham donon अलग-अलग college mein padh rahe hain Iske Karan Ek dusre ke sath Jyada time spend nahi kar paate Jiske Karan Koi duriyan a gai hai ab main usse Apne Dil Ki Baat Kaise kahun
Jab bhi milo to apni dil ki baat kah do
Bhai Aaj ke jamane me ladkiya aisi hi hoti hai…
Wo kaha gaya hai n ” Lakdiya kabhi ek se pyar nahi kar sakti wo humesha behatar se behtrin ki talash me rehti hai😥😥
Yarr real me ese hoti h girls very sad very dead 💋