30+ रक्षाबंधन शायरी दो लाइन | Rakshabandhan Shayari

Rakshabandhan Shayari (रक्षाबंधन शायरी) : दोस्तों रक्षाबंधन का त्यौहार हो और रक्षाबंधन शायरी की तलाश न हो, ये नहीं हो सकता। रक्षाबंधन भाई-बहन एक पवित्र त्यौहार है, इस त्यौहार में बहन अपनी भी की कलाई पर पवित्र धागा यानी कि राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई भी अपनी बहन को सदा खुश रखने व उसकी रक्षा करने का वचन देता है। तो आज हम इस रक्षाबंधन के त्यौहार पर कुछ बेहतरीन रक्षाबंधन शायरी लेकर के आए हैं। 

ये भाई-बहन पर रक्षाबंधन शायरी उनके प्यार और रिश्ते को परिभाषित करता हैं। अगर आप इस रक्षाबंधन त्यौहार पर किसी को विश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको अच्छी-अच्छी रक्षाबंधन शायरी दो लाइन मिलेंगी जिसे आप पढ़कर अपने भाई-बहन और दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं।

 

 

भाई-बहन के रिश्ते का अटूट है ये बंधन,
सारी दुनिया कहते है इसे रक्षाबंधन।

 

Rakshabandhan Shayari

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

 

भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।

 

ये रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
खुशियों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहे।

 

माथे पर चमके चावल, रोली और चन्दन,
बहन ने रेशम के धागे से बांधा है ये बंधन।

 

भाई की कलाई सजेगी बहन के प्यार से
बहन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से।

रक्षाबंधन शायरी

Rakshabandhan Shayari

रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार।

 

भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं।

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
और भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

 

भाई बहन के प्यार का बंधन है दुनिया में वरदान,
इसके जैसा न कोई रिश्ता चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

 

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
ये बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है।

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

Rakshabandhan Shayari

रक्षाबंधन भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है,
भाई अपनी बहन की रक्षा का सौगंध खाता है।

 

हमारी खूबियों और कमियों को अच्छे से जानती है बहनें,
फिर भी भाइयों को सबसे ज्यादा मानती है बहनें।

 

बहन नही मांगती बड़े उपहार,
बहना चाहे भाई को मिले खुशियां हजार।

 

रेशम का धागा बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।

 

चेहरे पर मेरे बहना का चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम और मुश्किल उससे दूर हो।

Best Rakshabandhan Shayari

Rakshabandhan Shayari

रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये वो है रक्षाबंधन।

 

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,
बहन बांधे राखी और भाई करे वादा।

 

पूजा की थाली में आज रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन ने भाई को बांधी है राखी।

 

भैया तुम जियो हजारों साल कामयाबी मिले तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो बौंछार यही दुआ करती हु मैं बार बार।

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।

रक्षाबंधन शायरी हिंदी 

Rakshabandhan Shayari

याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना।

 

अगस्त का महीना सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बन्धन का त्यौहार।

 

सावन का महीना आया खुशियों की बहार लाया,
एक साल बाद भाई-बहन का अनोखा त्यौहार आया।

 

इस रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी,
किसी की नज़र न लगे और दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।

 

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

 

Rakshabandhan Shayari

ये रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए यह पावन प्रेम की सौगात हैं।

 

उदासी छू ना पायें ना हो दुःख कि भावना मन में,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ मेरी बहन के जीवन में।

 

आया है रक्षाबंधन का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार।

 

बहना ने भाई की कलाई में प्यार बाँधा हैं,
प्यार के धागे से खुशियों का संसार बाँधा हैं।

 

इन्हे भी पढ़े :-

 

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको रक्षाबंधन शायरी दो लाइन पसंद आई होगी। आपको इस रक्षाबंधन शायरी में कौन सी शायरी सबसे ज्यादा अच्छी लगी आप हमें Comment करके बता सकते है। इस Rakshabandhan Shayari को अपने भाई-बहन, दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी जरूर Share करें।

1 thought on “30+ रक्षाबंधन शायरी दो लाइन | Rakshabandhan Shayari”

  1. Aapko aur aapke Parivar ko rakshabandhan ki shubhkamnaen

    Reply

Leave a Comment