दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन Krishna Status का संग्रह लेकर आए हैं। आप इन सभी Krishna Status को किसी आयोजन, मंच पर सुना सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
Contents
show
बुला लो वृन्दावन में कान्हा,
मेरा दिल बहुत उदास है,
नज़र भर तुमको देख लू,
बस यही मेरे दिल की आस है।
मेरा दिल बहुत उदास है,
नज़र भर तुमको देख लू,
बस यही मेरे दिल की आस है।
Shri Krishna Status
Advertisements
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा।
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा।
जिस जिस ने भी रखा है कान्हा से वास्ता,
उन्हें घोर अन्धकार में भी दिखा है रास्ता।
उन्हें घोर अन्धकार में भी दिखा है रास्ता।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर जनम कान्हा की भक्ति मिले यही है मेरी ख्वाइश।
हर जनम कान्हा की भक्ति मिले यही है मेरी ख्वाइश।
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी है,
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे,
अब मेरे कान्हा ने संभाल लिया है।
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे,
अब मेरे कान्हा ने संभाल लिया है।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
जो दौड़ भाग कर भी न मिले,
वो इस संसार की तृष्णा है,
और जो बड़े प्रेम से मिल जाए,
वो राधा का कृष्णा है।
वो इस संसार की तृष्णा है,
और जो बड़े प्रेम से मिल जाए,
वो राधा का कृष्णा है।
Radha Krishna Status
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
हारने न देना कान्हा मुश्किल इम्तिहान है,
जीत में ही मोहन हम दोनों की शान है,
क्यूंकि तेरे भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है।
जीत में ही मोहन हम दोनों की शान है,
क्यूंकि तेरे भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है।
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो ना रहा बेसहारा,
दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा।
दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन को खुशहाल कर देगी।
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन को खुशहाल कर देगी।
तुमसे है ज़िन्दगी मेरी, तुमसे है जन्नत मेरी,
नैया पार लगा देना कान्हा, यही है मन्नत मेरी।
नैया पार लगा देना कान्हा, यही है मन्नत मेरी।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया,
उनका नाम कृष्ण कन्हैया कहलाया।
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया,
उनका नाम कृष्ण कन्हैया कहलाया।
जिनके श्याम के साथ रिश्ते गहरे होते हैं,
उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं।
उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं।
Krishna Status in Hindi
मिलता है सच्चा सुख केवल,
हे कृष्ण तुम्हारे चरणो में,
यह विनती है पल पल,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
हे कृष्ण तुम्हारे चरणो में,
यह विनती है पल पल,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
मनुष्य होना मेरा भाग्य में था,
कृष्ण भक्त होना मेरे सौभाग्य में था।
कृष्ण भक्त होना मेरे सौभाग्य में था।
Krishna Status Hindi
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
मुझे नहीं पता मेरी किस्मत में क्या लिखा है,
बस मेरे कृष्ण हर पल में मेरे साथ दिखा है।
बस मेरे कृष्ण हर पल में मेरे साथ दिखा है।
कल की चिंता क्यों करें कभी न आया कल,
कृष्ण चिंतन कर लीजिये जीवन हो जाएगा सफल।
कृष्ण चिंतन कर लीजिये जीवन हो जाएगा सफल।
एक बार राधा कहो सो बार कृष्ण हो जाए,
राधा राधा रटते ही सब बाधा मिट जाए।
राधा राधा रटते ही सब बाधा मिट जाए।
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
इंसान का नसीब उतनी बार बदलता है,
जितनी बार वो श्री कृष्ण को याद करता है।
जितनी बार वो श्री कृष्ण को याद करता है।
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं।
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं।
जो बना दे सारे बिगड़े काम,
प्रभु के चरणों में हैं चारो धाम।
प्रभु के चरणों में हैं चारो धाम।
Radhe Krishna Status in Hindi
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ,
कि सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृन्दावन में,
और मोत मिले बरसाने में।
कि सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृन्दावन में,
और मोत मिले बरसाने में।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन,
भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ,
दौड़ी आई राधा रानी।
भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ,
दौड़ी आई राधा रानी।
जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं,
मेरे कान्हा उसे खुद से जोड़ लेते हैं।
मेरे कान्हा उसे खुद से जोड़ लेते हैं।
रूप बड़ा प्यारा है,
और चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।
और चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।
जो इस जग को नहीं भाते हैं,
उन्हें मेरे कृष्णा अपनाते हैं।
उन्हें मेरे कृष्णा अपनाते हैं।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं आ जाओ श्री कृष्णा।
कब तक तेरी राह निहारूं आ जाओ श्री कृष्णा।
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी,
और आज मेरी बारी हैं।
नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी,
और आज मेरी बारी हैं।
जिसके हृदय में सबके हित का भाव रहता है,
वह कृष्ण के हृदय में स्थान पाता है।
वह कृष्ण के हृदय में स्थान पाता है।
इन्हें भी पढ़े:-
हमें आशा है कि आपको यह Krishna Status का संग्रह पसंद आया होगा। यह Shree Krishna Status को आप हर रोज सुबह अपने WhatsApp Status पर जरूर शेयर करें। आप इस Radha Krishna Status को अपने Friends, Girlfriend या Boyfriend के पास भी Share करें ताकि वो भी राधा कृष्ण के प्रेम को समझ सके।