Top 30+ Raksha Bandhan Shayari | रक्षा बंधन शायरी

Raksha Bandhan Shayari in Hindi : रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार माना जाता है। इस रक्षाबंधन के त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा और प्यार का पवित्र बंधन को बंधता है। यह रक्षाबंधन भाईयों को बहनों के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाता है और भाई अपने बहन को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस वर्ष के रक्षाबंधन त्यौहार पर हम आपके कुछ बेहतरीन Raksha Bandhan Shayari in Hindi लेकर आये है। इन रक्षाबंधन शायरी की मदद से आप अपने भाई और बहन के प्रति प्यार को बयां कर सकते है। 

 

 

लड़ना, झगड़ना और मना लेना,
यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं,
ये रक्षा बंधन का त्यौहार।

 

Raksha Bandhan Shayari

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा है।

 

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार।

 

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,
खुशियों लेकर बहना राखी बांधने आई हैं।

 

दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं,
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं।

Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।

 

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार रक्षा बंधन का डर दिखा जाती हैं।

 

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक।

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।

 

Raksha Bandhan Shayari

तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा अटूट बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

 

रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन।

 

भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।

 

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Raksha Bandhan Shayari

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी भाई-बहन का प्यार कम नही होता।

 

अपनी दुआओं में वो मेरी जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है।

 

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

 

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन सदा खुशियां लुटाइये।

 

Raksha Bandhan Shayari

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

 

चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।

 

तेरा जीवन रहे हमेशा रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं गम,
खुशीमिले तुझे बहुत सारी,
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम।

 

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
भाई बहन देते है एक दुसरे को प्यार और उपहार।

Happy Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari

भाई की कलाई सजेगी बहना के प्यार से,
बहना का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से।

 

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है,
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।

 

आज का दिन बहुत खास है,
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।

 

माथे पर टिका और कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान और दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

 

Raksha Bandhan Shayari

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योहार है।

 

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल, रोड़ी और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखकर ही भर आया भाई का मन।

 

रुपया पैसा कुछ न चाहिए,
ये बोले मेरी राखी है,
आशीर्वाद मिले भैया से,
बस इतना ही काफी है।

 

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी।

रक्षाबंधन शायरी हिंदी

Raksha Bandhan Shayari

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।

 

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

 

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना है।

 

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

 

Raksha Bandhan Shayari

रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है।

 

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहना का प्यार।

 

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आया है राखी का त्यौहार।

 

इन्हे भी पढ़े :-

 

तो दोस्तों हम आशा करते है कि आपको यह Raksha Bandhan Shayari in Hindi अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह Raksha Bandhan Shayari पसंद आई हो तो आप इसे अपने भाई व बहन के साथ भी जरुर Share करें। यदि आपके मन में कोई विचार या सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment