Rula Dene Wali Shayari (रुला देने वाली शायरी) : हर किसी के जीवन कभी न कभी दुख और दर्द का मंजर आता है और यह मंजर इतना दर्दनाक होता है कि हमे रुला देता है। इसलिए आज की पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन Rula Dene Wali Shayari लेकर आये है। दोस्तों अगर आप भी रोने वाली शायरी तलाश कर रहे तो इस पोस्ट में आपको Dil ko Rula Dene Wali Shayari और Pyar Me Rula Dene Wali Shayari बहुत सारी शायरी देखने को मिलेगी।
हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है दिल दिल मेरा,
सब कुछ तो है मगर एक नाम ही नहीं है तेरा।
इस बार भी अकेले हैं हम हर बार की तरह,
हम बदले नहीं हैं तेरे किरदार की तरह।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर मालिक अब मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट के जीना मौत से बदतर है,
कभी ना खुले आँखे तू ऐसी नींद सुला दे।
दूर रहने वालों ने ऐसा सिला दिया,
अपनी यादों से हमको रुला दिया,
इतना मतलबी ना हो यार किसी का,
जब चाहा प्यार किया जब चाहा भुला दिया।
काश बह जाती यादें भी आँसुओ के साथ,
तो हम भी रो लेते एक दिन तन्हाइयों के साथ।
जो बिन बोले ही सुन लेते थे,
अब उनमे वो बात ना रही,
उनके दिल में अब,
मेरी कोई याद ना रही।
Rula Dene Wali Shayari
मोहब्बत में जब दरार बढ़ जाती है,
तड़पने के लिये सिर्फ याद रह जाती है,
क्या फर्क पड़ता है कागज हो या कोयला,
जलने के बाद सिर्फ याद रह जाती है।
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही।
दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती।
वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच एक हद थी,
मुलाक़ात मुकम्मल ना सही पर मोहब्बत बेहद थी।
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
Dil Ko Rula Dene Wali Shayari
आंखें ही सारे दर्द को बयां कर देती है,
टूटे हुए दिल को गम से भर देती है।
अदाएं कातिल होती हैं,
और आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे,
और आँखे गीली होती हैं।
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
ये बारिश भी तेरी याद दिला जाती है,
हस्ती आंखो में गम के आंसू ले आती है।
यह जो तुम हर किसी आँखों में डूब जाते हो,
सच बताओ और कितनो को चाहते हो,
और बात इश्क़ में इबादत की करते हो तुम,
खुद कितने बेईमान हो ये कैसे भूल जाते हो।
Pyar Me Rula Dene Wali Shayari
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ।
जाने क्यूँ लोग हमें आजमाते है,
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है।
किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी।
बेताब से रहते हैं उसकी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं उसकी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
हम टूट कर रोते हैं उसकी याद में अक्सर।
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुजे अपना बनाने आये थे,
किस बातकी सजा दी तूने हमको,
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आये थे।
सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी
आज कुछ कमी है तेरे बगैर,
ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर,
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है,
बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर।
मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए।
पानी से तसवीर कहां बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है,
किसी से प्यार करो तो सच्चे दिल से,
क्य़ॊंकि यह जिंदगी फिर कहां मिलती।
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
Heart Touching Rula Dene Wali Shayari
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
सूनी महफिल में खुद के गीत कैसे गाऊं मैं,
दिल के आशियाने को अब कैसे समझाऊं मैं।
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।
एक ऐसी मोहब्बत है तुमसे,
जिसमें चाहत नहीं कोई,
जहाँ भी खुश रहो तुम,
तुम्हे हासिल करना मकसद नहीं कोई।
मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए।
साथ निभा नहीं सकते थे तो,
अपना बनाने की जरूरत क्या थी,
प्यार नहीं था तो बता देते हमें,
दिल को रुलाने की जरूरत क्या थी।
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है,
मुस्किल में कोई साथ नहीं देता आँसू के सिवा।
इन्हे भी पढ़े :-
दोस्तों हम आशा करते है कि आपको यह Rula Dene Wali Shayari पसंद आई होगी। इन सब में से कौन सी शायरी आपको ज्यादा अच्छी लगी आप हमे कमेंट करके बता सकते है।