Anmol Vachan in Hindi | सबसे अच्छे अनमोल वचन

Anmol Vachan in Hindi (अनमोल वचन) : अनमोल वचन की मदद से हम जीवन में एक नई ऊर्जा उत्पन कर सकते है और जीवन कठिनाइयों से लड़कर आगे बढ़ सकते है। अगर आप भी जिंदगी में अपने लक्ष्य से भटक रहे है और आपको केवल असफलता ही मिल रही है तो आज का यह Anmol Vachan in Hindi आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित कर सकता है। इस प्रेरणादायक अनमोल वचन की मदद से आपके अंदर एक नई ऊर्जा उत्पन होगी जिससे की आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे।

 

 

अच्छे और बुरे दिन सिक्के के दो पहलू है,
जो कभी भी बदल सकते है।

Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan

अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है।

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है।

जिंदगी छोटी नहीं होती है,
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं,
जब तक रास्ते समझ में आते हैं, 
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है।

अपने अंदर के डर को आज ही खत्म कर दो,
वरना कल यही डर आपको खत्म कर देगा।

मन में मैल रखकर बाहर से अच्छे होने का दिखावा करना,
यानी कि कीचड़ के ऊपर रंग लगाने वाली बात है।

बड़ा बनो पर उसके सामने नही,
जिसने तुम्हे बड़ा किया है।

 

Anmol Vachan

गलत आरोपों को लेकर चिंतित ना रहे,
बल्कि उनका सामना करें और याद रखे,
समय का ग्रहण तो चांद और सूर्य भी झेलते हैं।

अक्सर इंसान जिंदगी बनाने के चक्कर में,
जिंदगी को जीना ही भूल जाते है।

दुख और तकलीफ भगवान की बनाई वह प्रयोगशाला है, 
जहां आपकी काबिलियत और आत्मविश्वास को परखा जाता है।

बोलने से पहले सोचना सिख लो, 
क्योंकि बोलने के बाद सिर्फ पछताया ही जाता है।

बुरा तो यहां हर कोई होता है जनाब, 
फरिश्ते ना तो आप हैं और ना ही हम।

यदि आप सही हैं तो कुछ साबित करने की कोशिश मत करो, 
बस सही बने रहो वक्त खुद अपनी गवाही देगा।

Anmol Vachan Suvichar

Anmol Vachan

कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना, 
अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा।

बातें ज्यादा नहीं काम बड़े करो क्योंकि,
लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है।

मेरी तकदीर में एक भी दुख ना होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, 
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो, 
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

ठंडी होने के बाद गरम की गई चाय,
और सुलह से जोड़े गए रिश्तों में,
पहले जैसी मिठास कभी नहीं रहती।

तजुर्बा इंसान को गलत फैसलों से बचाता है, 
मगर तजुर्बा अक्सर गलत फैसलों से ही आता है।

 

Anmol Vachan

जिंदगी में अब तुम पछताना छोड़ो, 
कुछ ऐसा करो कि आपको छोड़ने वाला पछताए।

कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदे तो परेशान मत होना, 
यह वही लोग हैं जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे।

फूल कभी दोबारा नहीं खिलता, 
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, 
मिलते हैं लोग बहुत सारे पर,
एक मां का प्यार दोबारा नहीं मिलता।

दुनिया विरोध करे तो तुम डरना मत,
क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं, 
दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।

जरूरत से ज्यादा मीठा बोलने वालों से दूर रहो,
क्योंकि शहद बनाने वाली मक्खी का डंक बहुत जहरीला होता है।

मदद मांगने जाओ तो टालते हैं लोग,
 बात पता लग जाए तो उछालते हैं लोग,  
बताना मत किसी को अपने घर का हाल ऐ दोस्त,
क्योंकि अक्सर मौके का फायदा उठाते हैं लोग।

प्रेरणादायक अनमोल वचन

Anmol Vachan

जीवन में जो सबक भूखा पेट, खाली जेब और बुरा समय सिखाता है,
वह सिख कोई स्कूल या कोई यूनिवर्सिटी नहीं सिखाता है।

खुद को तुम परिश्रम से जोड़ दो, 
और बाकी सब ईश्वर पर छोड़ दो।

किसी बेकसूर को बचाने के लिए बोला गया झूठ, 
नुकसान पहुंचाने वाले बनावटी सच से लाख गुना अच्छा है।

बर्तन खाली हो तो यह मत समझो,
कि मांगने चला है, हो सकता है,
सब कुछ बांट कर आया हो।

बेगानों को अपना बनाना आसान होता है पर, 
अपनों को अपना बना कर रखना मुश्किल होता है।

पैसे के पास जुबान तो नहीं है, 
पर वह बोलता बहुत कुछ है।

 

Anmol Vachan

सारी दुनिया को जीतने वाला बाप अक्सर,
अपनी औलाद के सामने हार जाता है।

हारता वह है जो शिकायत बार बार करता है, 
और जीतता वो है जो कोशिश हजार बार करता है।

छोटी-छोटी बातो को दिल में रखने से,
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर हो जाते हैं।

 हमें बहाने कई मौकों पर बचा तो सकते हैं, 
पर जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।

मां चाहे पढ़ी-लिखी ना भी हो पर, 
संसार का दुर्लभ ज्ञान हमें मां से ही मिलता है।

डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकती है।

सुविचार अनमोल वचन

Anmol Vachan

अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करनी चाहिए, 
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं होती,
क्योंकि दिनों अपने अपने वक़्त पे चमकते है।

हार मत मानो उन लोगों को याद करो,
जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा।

जमीर हमेशा सच्चाई से महकते रहना चाहिए, 
क्योंकि कागज के फूलों पर तितलियां नहीं बैठा करती। 

जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती, 
बल्कि उसके माता-पिता के द्वारा दिए हुए संस्कार होते हैं।

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है की जो घिसेगा वही चमकेगा।

Suvichar Anmol Vachan

Anmol Vachan

जब भी तुम्हें लगे कि सब कुछ खत्म हो गया, 
अब कोई भी ऑप्शन नहीं बचा हो, 
तो याद रखना कि ये वही पल है,
जहां तुम्हारी जिंदगी एक नया मोड़ लेने वाली है।

अच्छा दिखने के लिये मत जिओ,
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ।

जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो, 
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो।

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन सफलता का कारण कोशिश ही होती है।

अच्छाई के पीछे कोई नहीं जाता,
बुराई के पीछे सभी जाते हैं, 
शराब बेचने वाला कहीं नहीं जाता,
दूध बेचने वाले को गली-गली घूमना पड़ता है। 

जिस तरह पतझड़ के बिना,
पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, 
ठीक उसी तरह संघर्ष के बिना,
अच्छे दिन भी नहीं आते।

बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है।

 

इन्हे भी पढ़े :-

 

 

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह Anmol Vachan in Hindi यदि आपको अनमोल वचन अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर जरुर करें। यदि आपके मन में कोई विचार या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment