40+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

Krishna Shayari (कृष्णा शायरी) : श्रीकृष्ण को सृस्टि का रचयिता कहा जाता है। श्री कृष्ण ने कान्हा बनकर इंसान को प्रेम के असली महत्व को समझाया। उन्होंने धर्म और नीति शास्त्र का ज्ञान दिया है। तो दोस्तों आज पोस्ट में हम आपके लिए बेहतरीन Krishna Shayari लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi और Radha Krishna Shayari साझा कर रहे है।

 

 

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
तो कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।

 

Krishna Shayari

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे कृष्ण की मस्ती में।

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।

तुम्हारे बिना मैं अपने गीत में सुरताल ना ला पाऊंगा,
राधा तुम ना आई तो मैं आज बांसुरी ना बजा पाऊंगा।

हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब,
मिल के जन्माष्टमी मनाए सब।

कृष्ण बस तेरी रहमत पर नाज करते है,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।

Krishna Shayari

Krishna Shayari

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।

हे श्याम बस तेरा ही तो अब सहारा है,
वरना इस दुनिया में कौन हमारा है।

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।

मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस अब तुझसे कुछ और न मांगू मेरे गिरधर,
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो।

गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया।

Radha Krishna Shayari

Krishna Shayari

हाल ना पूछो मोहन का सब कुछ राधे-राधे है,
राधा के दिल में बसे गोकुल के कान्हा प्यारे है।

मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये।

प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखी।

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

तेरी मोहब्बत में कान्हा मैं हद से गुजर जाऊं,
तेरे दिल में बस कर मैं हमेशा के लिए तेरी हो जाऊं।

कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

Krishna Shayari

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

कृष्ण तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

राधा की चाहत है कृष्ण,
उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो कहती है राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

राधा की मोहब्बत के बिना कान्हा अधूरे है,
राधा की मोहब्बत से ही श्याम पूरे है।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

Radha Krishna Shayari in Hindi

Krishna Shayari

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।

गोकुल में कान्हा की बंसी बजी है,
गोपियों के दिल में प्रेम की रीत जगी है।

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्णा,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।

Shree Krishna Shayari

Krishna Shayari

जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे,
इस वीरान दिल में राधा नाम की मस्ती छोड दे,
उड़ जाये माया की मिट्टी और दीदार हो सांवरे का,
ऐसी प्रीत हमारी राधा नाम से जोड़ दे।

तेरे इश्क में कान्हा मैं दीवानी हो जाऊं तेरे,
दिल की धड़कन छूकर तेरी सांसों में बस जाऊं।

तुम जो मिले कृष्ण मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया।

दे के दर्शन कर दो प्रभु पूरी, 
मेरे मन की हर तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं,
अब तो आ जाओ कृष्णा।

अजीब नशा है और अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा बोलने बीमारी है।

कृष्ण शायरी 2 लाइन

Krishna Shayari

श्याम तेरे चरणों की मैं धूल बन जाऊं, 
तेरी भक्ति में ही दिन-रात मैं लीन हो जाऊं।

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस दिल में जगाये बैठे है।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।

मंज़िले मुझे छोड़ गयी, 
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं, 
मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है।

फूट चुकी है किरणे सूरज की हो गई है भोर,
ढूंढने लगी है राधा अपने कान्हा को चारो ओर।

Krishna Shayari in Hindi

Krishna Shayari

राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा।

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

श्रीकृष्ण नाम है और गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा बारम्बार प्रणाम है।

हे कान्हा तेरे ही नगरी तेरी ही माया है,
तू ही सृष्टि के कण-कण में समाया है।

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नही।

 

इन्हे भी पढ़े :-

 

दोस्तों हम आशा करते ही कि आज की Krishna Shayari आपको पसंद आई होगी। यह कृष्ण शायरी पढ़कर आपको कैसा लगा। आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको इसमें लिखी हुई शायरी पसंद आया हो तो इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

Leave a Comment