Mehnat Shayari in Hindi | दिल छू लेने वाली मेहनत शायरी

Mehnat Shayari Hindi (मेहनत शायरी) : दोस्तों मेहनत एक ऐसी चीज है जिसके बिना सफलता हाथ नही लगती। इंसान जितना मेहनत करेगा उसे उतना ही फल मिलेगा। इसलिए मेहनत हर इंसान को करना चाहिए ताकि उसे किसी और के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत न पड़े। तो इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Mehnat Shayari in Hindi लेकर आये है जो आपको मेहनत करने के लिए और भी प्रेरित करेंगे। 

 

 

बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

 

Mehnat Shayari

Mehnat Shayari Hindi

दुनिया के सारे शौक पाला नही जाता,
कांच के खिलौने हवा में उछाला नही जाता,
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाला नही जाता।

 

मन में हरदम उत्साह भरना पड़ता है,
कठिन परिश्रम सबको करना पड़ता है,
बैठकर सोचने से कुछ नहीं होता दोस्त,
जिंदगी की चुनौतियों से लड़ना पड़ता है।

 

मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता,
सपनों का फूल यू ही नहीं खिलता,
जब तक मेहनत के दीये नहीं जलते,
तब तक मुश्किलों का अँधेरा नहीं मिटता।

 

मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है,
मेहनत से दौलत अपार हो जाती है,
मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ,
मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है।

 

तेरी ये मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी,
आज की कड़ी मेहनत कल खुशियों की बारात लाएगी।

 

सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा,
हर दिन हर रात खुद से लड़ना पड़ेगा।

 

Success Mehnat Shayari

Mehnat Shayari Hindi

जिंदगी से हर गम हज़ारों कोस दूर मिलेगा,
वो शख्स हज़ारों में लोगों मशहूर मिलेगा,
यूँ तो हर किसी की जिंदगी ऐसी न होगी,
मगर जो करेगा मेहनत उसे ये मुकाम जरूर मिलेगा।

 

 जो मेहनत से जी चुराता,
 वो सफलता नहीं देख पाता,
 मेहनत से ही पूरा होता हर सपना,
 जब पड़ता है जी-जान से तपना।

 

मत हारना तू कभी कोशिश करने से,
बड़े से बड़ा पर्वत भी हिल जाएगा,
सब्र रख कर मेहनत करता जा,
एक दिन इसका फल भी मिल जाएगा।

 

तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
देख लेना एक दिन,
तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।

 

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग खुद भरना पड़ता हैं।

 

कुछ पाने की कोशिश में,
कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना,
लेकिन चाहे कुछ भी हो,
तुम हार मत मानना।

 

Mehnat Shayari in Hindi

Mehnat Shayari Hindi

सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा,
हर दिन हर रात खुद से लड़ना पड़ेगा।

 

खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।

 

मेहनत का फूल जब अपने बगीचे में उगाओगे,
तब जाकर अपने जीवन को महका पाओगे।

 

सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझलो तभी सफलता से आपका दामन छूटा है।

 

चलता रहूँगा अपने पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो हमे मंजिल मिल जायेगी,
या फिर अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।

 

दिग्गजों का बस इतना ही कहना है,
अगर सफलता पाना है, तो चलते रहना है।

 

Hosla Mehnat Shayari

Mehnat Shayari Hindi

जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों,
कोशिश हमेशा खुद से ज्यादा करों,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।

 

मेहनत करने के दो फायदे होते है,
नींद अच्छी आती है और सपने पूरे होते है।

 

तुम उस दिन तक़दीर को भी बदलना सीखोगे, 
जब किस्मत को नहीं बल्कि मेहनत को चुनोगे।

 

दिन को छोड़ दे राही, हाथ मिला ले यहां रातों से,
मेहनत करता रह क्योंकि मंज़िल मिलती नहीं बातों से।

 

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

 

अगर तुम तैयार हो मेहनत का पसीना बहाने के लिए,
फिर मंज़िल खुद ही मेहनत करेगी तुम्हे पाने के लिए।

 

Kismat Mehnat Shayari

Mehnat Shayari Hindi

जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है,
जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है।

 

डरकर वही मंज़िल से वापिस लौट आते है,
जो लोग वहां खुद को दिखाने के लिये जाते है।

 

न रात की खबर लगी और न जाने कब सवेरा हुआ,
न जाने कब मुसीबतों से यारी हुई,
और न जाने कब मेहनती मिज़ाज मेरा हुआ।

 

थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं,
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है ज़िन्दगी नहीं।

 

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे,
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा,
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।

 

जल को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक़्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते,
लेकिन हौसलों से किस्मत बदलने में वक़्त लगता है।

 

Mehnat Shayari 2 Line

Mehnat Shayari Hindi

मेहनत वो रंग लाती है जिससे इतिहास रचता है,
वो आज नहीं तो कल मारा जाता है जो मेहनत से बचता है।

 

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।

 

क़िस्मत के बाजार में भी मेहनत का सिक्का बोलता है,
क़िस्मत का इक्का भी मेहनत को बादशाह बोलता है।

 

मेहनत से हर काम सफल हो जाते है,
भीड़ से भरी दुनिया में नाम अव्वल हो जाते है।

 

क़िस्मत के सहारे वो बैठे जिसकी कोशिशें अपंग है,
मैं तो मेहनत करुँगा जब तक जारी ये जंग है।

 

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,
पर कुछ ऐसे लोग होते है जो रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।

 

Mehnat Shayari Hindi

Mehnat Shayari Hindi

मेहनत करने का कोई महूरत नहीं होता,
मेहनत से बेहतर और दूसरा मोहरा नहीं होता।

 

मेहनत का कोई विकल्प नही,
मेहनत से हर चीज़ मिल जाती है,
आराम की जो आदत डाली तो,
बीमारियां घर बैठे आ जाती है।

 

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।

 

मेहनत से उठा हूँ मेहनत का दर्द जानता हूँ, 
आसमाँ से ज्यादा ज़मीं की कद्र जानता हूँ।

 

जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

 

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
वे भीड़ बनकर ही रह जाते हैं,
और वही पाते हैं जिंदगी में सफलता,
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

 

अपनी मेहनत के बल पर हम,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,
भले कोई मंच ना दे हमको,
हम मंच अपना बना लेंगे।

 

मेहनत करने से क्या नहीं मिल जाता है,
काटों भरा रास्ता भी फूलों से खिल पाता है। 

 

 

इन्हे भी पढ़े –

 

 

तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह Mehnat Shayari in Hindi पोस्ट? यदि आपको यह मेहनत शायरी अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वे भी अपने सपनों के लिए मेहनत करते रहे। अगर आपके मन में कोई शिकायत या सवाल हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते है।

 

1 thought on “Mehnat Shayari in Hindi | दिल छू लेने वाली मेहनत शायरी”

Leave a Comment