Sad Emotional Shayari : दोस्तों जीवन में हम कभी ना कभी Emotional जरूर होते होंगे क्योंकि जब किसी से बेपनाह मोहब्बत करते है और वह इंसान अचानक दूर चला जाए तो ऐसे में हम उसकी याद में उदास हो जाते है । ऐसे वक़्त में हमे उसकी याद बहुत आती है और हम दिल ही दिल में रोते रहते हैं।
ये सच है कि दिल टूटने पर इंसान खुदको तन्हाइयों में कैद कर लेता है। वह अपनी दिल की और अपना दर्द बताना चाहता है पर बता नही पाता। इसीलिए आज कि पोस्ट में हम आपके लिए Sad Emotional Shayari, Emotional Shayari in Hindi और Emotional Shayari Image लेकर आये हैं। ताकि आप अपने दर्द और फीलिंग्स को इन इमोशनल शायरी की मदद से बया कर पाएं।
आंसू आंखों में रोककर जबरन मुस्कुरा रहे हैं।
Sad Emotional Shayari

अगर तुम ना मिले तो सच में मर जाएंगे हम।
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे।
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।
शायद आजमा चुकी है जमाने को।
नाम जो लिख दिया हमने तेरा अपना दिल कुरेद के।
Emotional Shayari Hindi

वह लोग नही मिलते जो बदल गए हो।
न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर।
पर तुमने इसे तोड़कर हमें सिर्फ दर्द दे दिया।
मैं कहता हूं कोई बात नहीं पर बात तो है।
तेरी चाहत शायद मेरी किस्मत में नही।
ये गमों की शाम यूं ही गुजर गई।
खामोशियां समझते नहीं अल्फाज क्या लिखूं।
Life Emotional Shayari

कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं।
वरना कौन यकीन करता है यहां किसी की बातो पर।
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब।
पर लोग अक्सर भूल जाया करते है,
की मैं भी तो एक दिल रखता हूं।
कि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं।
वो ख्वाबो के सपनो की दुनिया में बवंडर मचा जाती है।
Love Emotional Shayari

सोच रहे हैं ये दिल रखना ही छोड़ देते हैं।
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए।
एक तेरी खातिर अपनी सारी खुशियां मिटा चुके हैं हम।
खुद को बेहतर बनाने की तलाश में अपनो को भूल गया मैं।
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना।
लेकिन तुमने दर्द और तन्हाई के सिवा कुछ नही दिया।
Sad Emotional Shayari in Hindi

बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए।
तेरे लौटने के इंतजार में हर गम पीते है।
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
जैसे पतझड़ में पेड़ो से पत्ते गिरने लगे है।
तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने।
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा।
Broken Heart Sad Emotional Shayari

किसी को चोट न लगे इसलिए सबसे दूर हो गए हम।
जब से इन तन्हाइयो से मैंने रिश्ता जोड़ लिया है।
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे।
हम भी जी रहे है तेरी फिजूल की बातो में।
पर करीब से जानने वाले ही दर्द दे जाते हैं।
सबकी नजरो में मतलब नजर आता है,
इसीलिए ये दिल हर वक्त घबराता है।
Heart Touching Sad Emotional Shayari

पर दर्द की जिद है कि उसे भी खबर हो जाए।
ये यादों का समुंदर है जो दिल में गहरे जख्म दे जाये।
वह बात अलग है कि रात भर मैं खुद नहीं सोता।
झूठी हंसी लेकर अंदर से टूटे हुए नजर आते है।
क्या आज भी दर्द-ए-शान से तनहा-ए-रात हुई।
प्यार में मिली है बेवफाई दिल लगाने से।
Sad Emotional Shayari 2 Line

ये इश्क के जख्मों पर मरहम लगा रहा हूं।
बिछड़ कर तेरी याद में हम आंसू बहा लेते है।
लेकिन जो दिल में बसा हो, याद वही आता है अकेले में।
न साथ छोड रहे है और न ही साथ निभा पा रहे हैं।
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का न छोड़ा है।
बहुत कम हाथो में ये लेकर होती है,
कभी जुदा न हो प्यार किसी का,
कसम प्यार की बहुत तकलीफ होती है।
2 Line Sad Emotional Shayari

शक की आग लगाकर वफा की बात हो रही है।
क्यों कोइ चाहकर रिश्ता बना नहीं पाता,
क्यों लेती है जिंदगी एसी करवटें,
कि कोइ चाहकर भी प्यार जता नहीं पाता।
आंसू छलकने का कारण प्याज बताया है।
हम तन्हां ही तसल्ली से रहते है हमे उलझाया न करें।
बात सीधी सी है की बेहाल में हूं मैं।
इन्हें भी पढ़े –
तो दोस्तों हम आशा करते है कि आपको यह Sad Emotional Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह इमोशनल शायरी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास और सोशल मिडिया पर Share जरुर करें। और यदि आपके मन कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकतें हैं।