50+ Struggle Motivational Quotes in Hindi | Life Struggle Quotes

Struggle Motivational Quotes in Hindi : दोस्तों जीवन में बिना संघर्ष और मेहनत के हम कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। अपनी मंजिल को पाने के लिए संघर्ष के रास्तों पे चलना पड़ता है। हमे अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी होती है। इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है, हम वह सब हासिल कर सकते हैं जो हम सोचते हैं लेकिन हम असफलता के डर से हार मान लेते हैं।

दोस्तों जब हम अपनी मंजिल को पाने के लिए मेहनत करते है तो ऐसे में कई बार हमें निराशा का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ खास Struggle Motivational Quotes in Hindi और Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi लेकर आए है। आप इन प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी के मदद को मोटिवेट कर सकते है।

 

 

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मै भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।

 

Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

संघर्ष ही आपकी छमता को बढाता है,
आपको सफलता के और करीब लाता है।

 

सीढ़ियो की जरूरत उन्हे है जिन्हे छत तक जाना है, 
मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है।

 

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई और न ही इबादत होती।

 

दोस्तो नशा करना है तो मेहनत का करो,
फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की ही लगेगी।

 

ये जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
ज़िंदगी भी उसी के आगे सिर झुकाती है।

 

जिंदगी को समझना है तो पीछे देखो,
अगर जिंदगी को जीना है तो आगे देखो।

 

Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

 

परिस्थितियां जितनी ज्यादा आपको तोड़ती है,
उससे कही ज्यादा आपको मजबूत बना देती है।

 

प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता।

 

अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।

 

जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।

 

कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है।

 

Success Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है।

 

जीत पर किसी का भी नाम नहीं होता,
और जीत के रास्ते में डर का कोई काम ही नहीं होता।

 

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है।

 

दोस्तो जिंदगी में जिद करना सीखो,
जो लिखा नही है मुकद्दर में,
उसे भी हासिल करना सीखो।

 

शुरुआत मेहनत से कर पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और रास्तों की परवाह न कर।

 

मंजिल कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरो के नीचे ही होते है।

 

Hard work Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है।

 

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते है।

 

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

 

कामयाब लोग अपने फैसलो से दुनिया बदल देते है, 
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।

 

न कोई गिनती होती है न कोई तोल होता है,
माँ बाप का साथ ही सबसे अनमोल होता है।

 

शिक्षा एक ऐसी उड़ान है जिसे पंखो की जरूरत नहीं,
यह सिर्फ ध्यान मांगती है इसे रटने की जरूरत नहीं।

 

Thoughts Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा।

 

राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातो से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही चमकता है।

 

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

 

जिसने खुद के ऊपर समय खर्च किया,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया।

 

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।

 

हार ही इंसान के व्यक्तित्व को निखारती है,
इसी से सक्सेस की कहानी लिखी जाती है।

 

Life Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी नीचे गिरा दे अपना ताज।

 

सपने वह नही जो आप सोते हुए देखते है,
सपने तो वह है जो आपको सोने नही देते।

 

जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है।

 

जिसने कांटों पर चलना सीखा है,
उसी ने सफलता हासिल किया है।

 

अपने सपनों का न होने दो अंत,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद।

 

जिसके अंदर लड़ने की ज़िद होती है
सफलता उसके कदमों में होती है।

 

संघर्ष Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

अपने सपने को दिल के पास रखो,
अपनी मेहनत पे विश्वास रखो,
हर मंजिल को पाना आसान हो जाएगा,
बस जीत की ज्वाला दिल में जला के रखो।

 

तूफानों से लड़कर पर्वत पर भी चढ़ जाऊंगा,
हौसलों के पंख लिए मैं अपनी मंजिल पाऊंगा।

 

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
खुद पर धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।

 

जिसने वक्त ओर ज्ञान का सही उपयोग किया,
उसने ही जिंदगी को एक नया मोड़ दिया है।

 

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का किस्सा होता है।

 

जो खुद की मेहनत पर भरोसा रखता है,
वही इस दुनिया में कामयाब बनता है।

 

Struggle Motivational Quotes in Hindi

शुरुआत मेहनत से कर, पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और रास्तों की परवाह न कर।

 

जिसने अपनी सोच को सही दिशा में लगाया है,
उसने ही इस दुनिया में सफलता पाया है।

 

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा पाएं।

 

जिसने सपनो को ही अपनी जिंदगी बनाया है,
उसने ही समाज को नई दिशा दिखाया है।

 

प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता।

 

जिसने भी अपने दिल को मेहनत से लगाया है,
उसने ही मंजिल को अपने कदमो में पाया है।

 

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

 

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में, 
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेगे हकीकत में, 
तू ज़रा कोशिश तो कर।

 

इन्हे भी पढ़े :-

 

 

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको यह Struggle Motivational Quotes in Hindi अच्छी लगी होगी, अगर आपके मन में कोई सुझाव या विचार हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों व सोशल मिडिया पर भी जरूर शेयर करें। धन्यवाद्

Leave a Comment