Top 40 Humsafar Shayari in Hindi | हमसफर शायरी और स्टेटस

दोस्तों आज हम आपके लिए Humsafar Shayari in Hindi लेकर आये है। दोस्तों जीवन के सफर में हर किसी को एक हमसफर जरूर मिलता है। अगर आपका हमसफ़र सच्चा हो तो जिंदगी स्वर्ग बन जाती है। लेकिन अगर आपका हमसफ़र ही अच्छा न हो तो जिंदगी नर्क हो जाती है। इसीलिए हम आपके लिए Best Humsafar Shayari in Hindi लाए हैं। हमसफर शायरी और Humsafar quotes in hindi की मदद से आप अपने प्यार और फीलिंग्स को बया कर सकते है।

 

 

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, 
जो नई सुबह लाये वो रात है हम, 
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, 
जो सुख दुख में साथ दें वो हमसफर हैं हम।

 

Humsafar Shayari in Hindi

Humsafar Shayari in Hindi

बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है।

 

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है।

 

तू हमसफ़र तू हमडगर तू हमराज नज़र आता है,
मेरी अधूरी सी जिंदगी का ख्वाब नज़र आता है,
कैसी उदास है जिंदगी बिन तेरे हर लम्हा,
मेरे हर लम्हे में तेरी मौजूदगी का अहसास नज़र आता है।

 

हमसफर बन गए हमनवा बन,
तुम मेरे आसमां मेरी जमीन बन गए।

 

सफर पर निकले थे,
हमसफर से मुलाकात हो गयी,
जमाना कहता है इश्क जिसे,
तुमसे वही बात हो गयी।

 

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है।

 

Humsafar Shayari 2 Line

Humsafar Shayari in Hindi

रूह-ए-जिंदगी हर वक्त मेरी आंखों में बसी रहती है,
तकदीर तो कभी हमसफर का चोला पहन आती है।

 

गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है,
तुझी पर मिटूंगा ये इकरार है,
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र,
तेरे प्यार से मेरा संसार है।

 

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।

 

अंधेरों को चिरागों तले पनाह दी है तुमने,
इस वीरान दिल की जमी पर बारिश की है तुमने।

 

मुझे मोहब्बत हैं तेरे नाम से,
तू मेरा सदीयों का ख्वाब हैं,
मैं अब अलफ़ाज़ कहाँ से लाऊँ,
मेरा हमसफ़र लाजवाब हैं।

 

ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती,
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती,
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता,
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती।

 

Mere Humsafar Shayari in Hindi

Humsafar Shayari in Hindi

राह भी तुम हो और राहत भी तुम ही हो,
सुख और दुख को बांटने वाली हमसफर भी तुम ही हो।

 

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

 

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

 

हमसफ़र बनकर तेरी फिक्र करता हूं,
हर शायरी में तेरा ज़िक्र जो करता हूं।

 

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।

 

रुस्वाई ज़िंदगी का मुकद्दर हो गया,
मेरा दिल भी पत्थर हो गया,
जिसे रात दिन पाने के ख्वाब देखे,
वो बेवफा किसी और का हमसफर हो गया।

 

Best Humsafar Shayari in Hindi

Humsafar Shayari in Hindi

मुद्दतों के बाद कोई हमसफर अच्छा लगा,
गुफ़्तगु अच्छी लगी ज़ौक़-ए-नज़र अच्छा लगा।

 

ना तो कारवाँ की तलाश है, 
ना तो हमसफ़र की तलाश है,
मेरे शौक़-ए-खाना खराब को, 
तेरी रहगुज़र की तलाश है।

 

उम्र भर का पसीना उसकी गोद में सुख जायेगा,
हमसफर क्या चीज है ये बुढापे में समझ आयेगा।

 

कौन है जिसके दिल में,
खूबसूरत से हमसफर की चाहत नहीं है,
कौन है जिसके हाथ में,
हमसफर का हाथ होकर भी राहत नहीं है।

 

बस सफर हमारा है, बाकी सफर के हिस्से है,
जो साथ चले वो हमसफर जो छुट गए वो किस्से है।

 

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया दिल।

 

New Humsafar Shayari in Hindi

Humsafar Shayari in Hindi

मेरे हमसफर मेरे हमनवां,
बस सिर्फ दो कदम मेरे साथ चल,
ये इल्तिज़ा तो तू मेरी मान ही ले,
ऐसा न हो मैं हो जाऊं कल।

 

तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना, 
मुझे खुशनसीब कर गया,
कमी थी जिस रंग की मेरी जिंदगी में,
वो रंग ज़िंदगी में भर गया।

 

मेरे साथ रिशता निभाओगे क्या,
कहो ना ,मेरे साथ आओगे क्या,
हमें आरज़ू है तुम्हारे साथ की,
मुझे हमसफ़र तुम बनाओगे क्या।

 

आज तुझसे नही खुद से ही मेरी रुसवाई है,
तुझसे करके प्यार मैने पाई सिर्फ तन्हाई है,
दामन छुड़ा के प्यार का तूने अपनी दुनियां बसाई,
मैने समझा तुझे हमसफर अपना तू निकला हरजाई।

 

ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईनें है,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।

 

ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है,
बेसब्री से बस उनसे मिलने का इंतजार रहता है।

 

Heart Touching Humsafar Shayari in Hindi

Humsafar Shayari in Hindi

राह के हमसफ़र ऐ मेरे साथिया,
ख्वाब में तुम सदा आते जाते रहें,
जिंदगी कठिनाइयों से भरा एक जंग है,
शूल या फूल तुम मुस्कुराते रहे।

 

यकीन नहीं आता कि वो बेवफा,
कभी मेरा हमसफर था,
और सब कुछ तो था हमारे बीच,
बस ना जाने वो प्यार किधर था।

 

हमसफ़र साथ-साथ चलते हैं,
रास्ते तो बेवफ़ा बदलते हैं,
आपका चेहरा जब से बसाया है दिल में,
जाने क्यों लोग मेरे दिल से जलते हैं।

 

तेरे अल्फाजों का आलम इस कदर चल रहा है,
ये बादल अब रोमांटिक बारिश में बदल रहा है।

 

जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं।

 

सुन मेरे हमसफर तुझसे ज्यादा कोई अजीज नहीं,
लोग हैं कई लेकिन तुझसे ज्यादा कोई करीब नहीं।

 

अब वक्त भी कह रहा है,
मुझे अपनी हमसफर से मिलवाओ,
तुम किसी का प्यार पाओ,
और किसी पर प्यार लुटाओ।

 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत।

 

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा।

 

इन्हे पढ़े –

 

 

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको ये Humsafar Shayari in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको यह हमसफर शायरी पसंद आई हो तो इसे आपने जीवन साथी के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही और भी बेहतरीन शायरियां पढ़ने के लिए आप हम फ़ॉलो जरूर करें।

Leave a Comment