Heart touching college real love story hindi
ये College real love story hindi अंकिता नाम की एक अमीर घर की लड़की और शिवम नाम के एक मिडिल क्लास लड़के की है।
आज अंकिता के कॉलेज का पहला दिन था वह अपने कॉलेज के पहले दिन को लेकर इतनी खुश थी कि वह क्लास सुरु होने से एक घंटे पहले कॉलेज पहुँच गई थी। अंकिता अपने क्लास में जाकर बैठ जाती है। फिर धीरे-धीरे सारे students क्लास आते है। कुछ समय बाद teacher आते है और अपना परिचय देते है तभी दरवाजे से शिवम की आवाज आती है sir क्या मैं अंदर आ सकता हूं teacher कहते है yes come in
अंकिता शिवम की तरफ देखती है। शिवम क्लास के आखिरी बेंच पे जाकर बैठ जाता है। थोड़ी देर बाद टीचर सभी स्टूडेंट्स से कहते है कि दो दिनों के बाद आपलोगों का fresher party होगा अगर कोई स्टूडेंट्स प्रोग्राम में भाग लेना चाहता है तो क्लास के बाद ऑफिस में जाके अपना नाम लिखवा सकता है। शिवम ने सोचा क्यों न मैं भी अपना नाम इस प्रोग्राम में लिखवा दू। शिवम को गाने का बहुत शौक था तो उसने अपना नाम singing list में लिखवा दिया।
दो दिनों के बाद fresher party शुरू होती है। अंकिता भी प्रोग्राम हॉल में जा कर बैठ जाती है। थोड़ी ही देर बाद प्रोग्राम सुरु होता है और कुछ समय बाद शिवम की बारी आती है। शिवम घबराते हुए मंच पे जाता है और गाना शुरू करता है। शिवम के गाने की आवाज सुनकर सारे स्टूडेंट्स और टीचर उसके गाने की धुन के साथ गुनगुनाने लगते है। अंकिता भी शिवम के गाने को मन ही मन गुनगुनाने लगती है।
अगले दिन जब अंकिता कॉलेज आती है तो वह शिवम के पास जाती है और कहती है कल तुमने बहुत अच्छा गाया था। तुमने सिंगिंग कहा से सीखी तो शिवम ने जवाब दिया कि मैंने अपने दोस्त से सीखी और इतना कहकर वहां से चला जाता है।
अंकिता उससे और भी बाते करना चाहती थी लेकिन नही कर पाई। फिर उस दिन के बाद से अंकिता रोज शिवम से बात करने की कोशिश करती। लेकिन शिवम केवल उसे हा और न में जवाब देकर वहां से चला जाता क्योंकि शिवम जानता था कि शायद अंकिता उसे पसंद करने लगी है लेकिन शिवम उसके करीब नही जाना चाहता था। उसे पता था कि अंकिता बहुत अमीर है और मैं एक मिडिल क्लास का लड़का हु। हम दोनो के बीच प्यार नही हो सकता, मुझे अपनी पढाई पे ज्यादा ध्यान देना।
अब अंकिता का कॉलेज में दो महीने हो गए थे लेकिन अभी भी अंकिता को शिवम से बात करने की कोशिश जारी थी। अंकिता यह जानती थी कि शिवम एक मिडिल क्लास का लड़का है इसके बावजूद वह शिवम को पसंद करने लगती है। लेकिन अंकिता ने कभी भी अपने दिल की बात शिवम को नही बताई।
एक दिन अंकिता, शिवम के पास जाकर कहती है कि आज मेरी कार खराब हो गई है। क्या तुम मुझे अपने बाइक से मेरे घर तक छोड़ सकते हो, तो शिवम कहता है कि मैं तुम्हे अपने बाइक पे नही बैठा सकता अगर किसी ने देख लिया तो क्या कहेंगे।
कुछ नही कहेंगे पागल- अंकिता कहती है। मैं कह दूंगी की हम दोनों दोस्त है। तुम डरो मत। शिवम कहता है ठीक है।
शिवम अपनी बाइक ले के आता है। अंकिता बाइक पे बैठ जाती है। शिवम, अंकिता को लेकर निकल पड़ता है। अंकिता बहुत खुश थी। वह शिवम से कहती है कि काश तुम मुझे रोज इसी तरह अपने बाइक पे बैठकर मेरे घर तक छोड़ने आते। शिवम, अंकिता को कहता है कि ये आखिरी बार है इसके बाद में तुम्हे दोबारा छोड़ने के लिए नही आऊँगा।
Cute college real love story hindi
कॉलेज के अगले दिन अंकिता फिर से वही बहाना बनाती है और शिवम से कहती है कि मेरी कार फिर से खराब हो गई है। क्या तुम मुझे घर तक छोड़ सकते हो। ये सुनकर शिवम, अंकिता को मना कर देता है और कहता है कि मैंने तुम्हे कल ही कहा था कि मै दोबारा तुम्हे अपने साथ नही ले जा सकता। तुम ऑटो से चली जाव, ये कहकर शिवम वहां से चला जाता है। अंकिता को बहुत बुरा लगता है वह मायूस होकर घर चली जाती है।
अगले दिन जब शिवम कॉलेज आता है तो उसे क्लास में अंकिता दिखाई नही देती। चार दिन बीत जाते है लेकिन अंकिता कॉलेज नही आती। शिवम सोचने लगता है कि शायद मैंने उस दिन अंकिता को मना कर दिया इसीलिए वह नाराज होकर कॉलेज नही आ रही है।
देखते ही देखते लगभग एक सप्ताह से ज्यादा हो गया। शिवम अब अंकिता के बारे में सोचकर परेशान होने लगा। फिर बाद में वह अपने आप को कहता कि मै क्यों अंकिता के बारे में सोचकर परेशान हो रहा हूं। लेकिन सच तो यह था कि शिवम को भी अंकिता से प्यार होने लगा था। शिवम रोज अंकिता के घर के पास जाता लेकिन उसकी इतनी हिम्मत नही थी कि वह उसके घर के अंदर जा सके।
एक महीने के बाद मिड सेमेस्टर का exam आता है। उस दिन अंकिता exam देने के लिए कॉलेज आती है। अंकिता को देख शिवम बहुत खुश था। Exam खत्म होने के बाद शिवम, अंकिता के पास जाता है और उससे पूछता है कि तुम इतने दिनों से कॉलेज क्यों नही आ रही, तो अंकिता जवाब देती है कि मेरे कॉलेज आने या नही आने से तुम्हें क्या फर्क पड़ता है तुम्हे तो सिर्फ अपने आप से मतलब है और तुमने तो मुझे उस दिन घर छोड़ने से मना कर दिया था।
शिवम- हा उस दिन मुझसे गलती हो गई उसके लिए में तुमसे माफी मांगता हूं please मुझे माफ करदो।
अंकिता कहती है कि तुम्हे नहीं पता लेकिन मैं तुम्हें पसंद करने लगी थी पता नही क्यों तुमसे बाते करना, तुम्हारे साथ रहना मुझे अच्छा लगने लगा था। लेकिन तुम मेरी feelings को समझते ही नही।
ये सब सुनकर शिवम मुस्कुराते हुए कहता है कि कौन कहता है कि मैं तुम्हारी feelings को नही समझता पागल! मैं भी तुम्हे चाहता हूं तुम मुझे बहुत पसंद हो लेकिन कभी मेरी इतनी हिम्मत नही हुई कि तुम्हें बता सकू। अंकिता कहती है तुम सच बोल रहे हो। शिवम जवाब देता है मैं अपनी कसम खाकर बोल रहा हु मुझे भी तुमसे प्यार हो गया है।
उस दिन के बाद अंकिता और शिवम एक हो गए और प्यार के सफर में दोनों साथ चलने लगे। कॉलेज की पढाई पूरी होने के बाद शिवम और अंकिता दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली और हमेशा के लिए प्यार के बंधन में बंध गए।
दोस्तों आपको ये College real love story hindi कैसी लगी आप हमे Comments करके जरूर बताए और अगर आपको यह Love Story अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद!
Such A very cute love story😉😉😉
Wow khafi jyada interested lgte ho love stories mein
Mereko parkoar bhat atsa lga keep it