दोस्तो आज हम आपको Love Story in Hindi Romantic के जरिये अभिषेक की lockdown की लव स्टोरी बताने वाला हु।
Contents
show
दोस्तो मेरा नाम अभिषेक है और मैं उत्तर प्रदेश राज्य से हु। मेरी स्कूली पढाई बोर्डिंग स्कूल में हुए उसके बाद में इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा चला गया लेकिन मार्च 2020 में अचानक देश में lockdown लग गया। Lockdown लगने के बाद सारे क्लास बंद हो गए फिर मैं कोटा से अपने घर UP चला आया। दोस्तों मैं आपको बता दू मेरे घर के बगल में एक Appartment और इसी Appartment से मेरी लव स्टोरी शुरु होती है।
एक दिन सुबह के सात बजे में अपने घर की छत पे जाकर पढ़ाई कर रहा था तो मेरी नजर उस Appartment की एक बालकनी पे पड़ी जहा पे एक लड़की खड़ी थी। मैं अब उसे ही देख रहा था की उसकी नजर मुझपे पड़ी और वह बालकनी से अंदर चली गई। अगले दिन जब मैं सुबह छत पे उसी जगह बैठकर पढ़ रहा था तो फिर उसी बालकनी मैंने देखा की वह ब्रश कर रही थी और ब्रश करते हुए फिर से उसकी नजर मुझपे पड़ी और वह अंदर चली गई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह लड़की बालकनी में एक चेयर और बुक लेकर आई और वहा बैठकर पढ़ने लगी।
मैंने पढ़ते हुए उसकी तरफ देखा वो भी छुप-छुप मेरी तरफ देख रही थी। थोड़ा देर बाद मैं छत से नीचे अपने रूम में चला गया और जब मैं कुछ समय बाद वापस छत पे आया तो देखा की वह बालकनी में नहीं थी। अगले दिन मैं छत पे कोई बुक लेकर नहीं गया। मैं तो सिर्फ उसे देखने के लिए छत पे खड़ा था। वह आधे घण्टे बाद चेयर और बुक लेकर बालकनी में आई। मैं मुस्कुराते हुए उसी की तरफ देख रहा था और वह मुझसे नजरे चुराकर बुक पढ़ने लगी।
लगभग एक घण्टे से मैं छत पे ही घूम रहा था और उसे देख रहा था। वो भी कभी मेरी तरफ देखती और फिर वापस बुक पढ़ने लगती। थोड़ी देर बाद एक छोटा सा बच्चा उसके पास आता है, शायद उसका छोटा भाई होगा और उसका हाथ पकड़कर अंदर जाने को कहता है। वह चेयर उठाकर अंदर जाने लगी लेकिन जाते हुए उसने मेरी तरफ देखा और मैंने तुरंत अपना हाथ उठाकर “Bye” का इशारा किया और वह मुस्कुराते हुए अंदर चली गयी।
उस रात मैं सिर्फ उसके बारे में ही सोचता रहा। जब वह मुझे देखकर मुस्कुराई थी तो उसकी मुस्कुराहट मेरी आंखो में कैद हो गई, मैं जब भी आँखे बंद करता उसका मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरे आंखो के सामने आ जाता है। मैंने सोचा की सुबह उससे बात करने की कोशिश करुगा। सुबह-सुबस मैं जल्दी उठकर, थोड़ा तैयार होकर एक बुक लेकर में छत पे चला गया और उसका इंतजार करने लगा।
True Love Story in Hindi Romantic
लगभग सात बजे वह बालकनी में आई, मैंने उसे “Hii” का इशारा किया और उसने भी “Hii” का इशारा किया। मेरी दिल की धड़कने थोड़ा तेज हो गई लेकिन तब भी मैंने हिम्मत करके उससे इशारो में पूछा कि क्या हम दोनों फ्रेंड बन सकते है?
तो जवाब में उसने अपना सिर हिलाकर “हा” का इशारा किया। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि आगे मैं क्या करू, थोड़ी देर सोचने के बाद मैं तुरंत छत से नीचे गया और एक क्रिकेट की गेंद लेकर आया। एक कागज पे मैंने अपना मोबाइल नम्बर लिखा और उस गेंद में लपेटकर उसकी बालकनी में फेक दिया। उसने गेंद को उठाया और मेरा मोबाइल नम्बर देखा और फिर मैंने उसे इशारो में कहा कि ये मेरा नम्बर है तुम मुझे कभी भी कॉल कर सकती हो।
मोबाइल नम्बर वाले कागज को वह अपने बुक में छुपाकर अंदर चली गयी।
अब मैं तो सिर्फ उसके कॉल का इंतजार कर रहा था। आखिरकार रात के 9 बजकर 30 मिनट पे एक कॉल आया और मैंने कॉल उठाया लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आई, तो अब मैं समझ गया था की ये उसी का नम्बर है।
उसने कहा मैं वही बोल रही हु जिसको आज आपने अपना नम्बर दिया तो फिर मैंने कहा मैं तो पहले ही समझ गया था की आप वही हो।
हम दोनों ने आधे घण्टे तक बाते किया। मैंने उसके बारे में पूछा?
उसने अपना नाम रश्मिता बताया और वह 12th क्लास में थी। हम दोनों ने एक दूसरे को अपने-अपने बारे में बताया और यही से हमारी Love Story की शुरुआत हुई।
इन्हें भी पढ़े:-
तो दोस्तों आपको ये Love Story in Hindi Romantic कैसी लगी आप हमें comment के माध्यम से बता सकते है, अगर आपको ये love story पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तो के पास Share जरूर करें।