Heart touching love story in hindi for facebook | facebook love story in hindi

Heart touching facebook love story in hindi

 

 

दोस्तो आज हम आपके लिए facebook love story in hindi लेकर आये है। हम आशा करते है कि आपको ये love story पसंद आएगी।

 

 

Heart touching love story in hindi for facebook

 

मेरा नाम शिवम है मुझे भी प्यार हुआ था। वैसे लड़कियों से बात करने में मेरे पसीने छूट जाते है लेकिन तब भी मैंने जिसे चाहा वो मुझे मिल गई, तो चलिए अब में बताता की मेरी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। ये उस समय की बात है जब में SSC Exam की तैयारी कर रहा था। हमारे SSC की क्लास के बाद Banking की क्लास होती थी और इसी Banking की क्लास में मेरा प्यार था। मैं सिर्फ उसे देखता था लेकिन कभी बात करने की हिम्मत नही हुई।

 

लेकिन एक दिन मैंने अपने दिल की बात अपने दोस्त को बताई। मेरे दोस्त ने पूछा क्या नाम है उसका? मैंने कहा मुझे पता नही। मेरे दोस्त ने मुझसे कहा तू पहले Facebook  से उससे बाते करने की कोशिश कर। मुझे भी यह तरीका थोड़ा ठीक लगा। मेरे वलास का एक लड़का था जिसे उस लड़की का Facebook Id पता था। मैंने उससे request किया कि यार मुझे उसका fb id बता दे। उसने मुझसे कहा पहले तुझे पार्टी देनी होगी उसके बाद में तुम्हे बताऊगा। फिर मैंने उसको पार्टी दी तब जाकर उसने उसका नाम बताया और उसका नाम कृति था।

रात में मैंने कृति का नाम फेसबुक पे सर्च किया। मैंने उसे friend request भेजा। अब मैं सिर्फ उसके friend request accept करने का इंतजार करने लगा। चार दिनों के बाद उसने मेरा friend request accept किया। मैंने उसे अपने बारे में बताया लेकिन उसने मेरे मैसेज को देख के कोई जवाब नही दिया। अब मैं क्लास जाता था तो वो मेरी तरफ देखती थी लेकिन मुझमे इतनी हिम्मत नही होती थी कि मैं उसके सामने जाकर बात कर सकू।

 

मैंने फेसबुक की मदद से ही उससे बाते करने की कोशिश करता रहा। आखिरकार एक दिन कृति ने मेरे मैसेज का जवाब दिया और मुझसे पूछा कि “आप किस exam की तैयारी कर रहे हो”। मैंने उसे जवाब दिया “मैं SSC CGL की तैयारी कर रहा हु। अगले दिन जब में क्लास गया तो कृति क्लास में नही थी फिर जब मैंने अपने दोस्त से पूछा तो उसने बताया कि वही लाइब्रेरी रूम में है। मैं भी लाइब्रेरी रूम में चला गया। मैंने देखा कृति बुक पढ़ रही थी तो अब मैं भी एक बुक लेकर और थोड़ी हिम्मत करके उसके सामने वाली टेबल में जाकर बैठ गया।

 

  facebook wala love story in hindiHeart touching love story in hindi for facebook

 

थोड़ी देर बाद वह अपने टेबल से उठ गई और उसने मेरी तरफ देखा और कहा “आप शिवम हो न फेसबुक वाले”। हा मैं वही हु।

कृति :- आप क्या पढ़ रहे हो?

मैं रिजनिग बना रहा हु।

कृति :- ओ अच्छा है 

इतना कहकर वो वहा से चली गई। घर पहुचकर मैंने फेसबुक पे कृति से पूछा “क्या हम क्लास खत्म होने के बाद ग्रुप डिस्कशन कर सकते है”।

कृति :- ठीक है कर सकते है।

 

क्लास के बाद हम ग्रुप डिस्कशन करते। अब इसी तरह दो सप्ताह बीत गए और मुझे अब कृति से बात करने में कोई प्रॉब्लम नही होती थी। मैंने सोचा कि Teacher day के दिन मैं अपनी दिल की बात कृत्य को बता दूंगा। 

 

अगले दिन teacher day था। मैंने अपने बैग में एक rose रख लिया। मैं क्लास में गया तो पता चला कि railway और SSC दोनो साथ में ही सेलिब्रेट कर रहे है। मैंने कृति को देखा वह white सूट में बहुत सुंदर लग रही थी। मैं उसके पास गया और उससे कहा कि तुम आज बहुत प्यारी लग रही हो। उसने मुझे मुस्कुराते हुए thank you कहा।

 

अब वह समय आ गया था जब मुझे अपनी दिल की बात कृति को बतानी थी। मैंने कृति से कहा “कृति मुझे तुम कुछ बाते करनी है क्या तुम दो मिनट के लिए क्लास के बाहर आ सकती हो। वह क्लास के बाहर आई। मैंने चारो तरह देखा कोई नही था, मैंने अपने बैग से रोज निकाला और कृति से “कृति तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो I love you कृति। वह पहले तो मुझे गौर से देखी फिर उसने गुलाब ले लिया।

 

अगले दिन जब वह क्लास आई तो मैंने उससे पूछा कृति तुमने अपना जवाब नही दिया

कृति :- कैसा जवाब?

वही जो कल मैंने तुम्हें rose दिया था।

कृति :- उसका जवाब मैंने कल ही दे दिया था

कैसे?

कृति :- मैंने गुलाब accept कर लिया तो इसका क्या मतलब हुआ।

इसका मतलब तुम्हारा हा है

कृति :- लेकिन क्लास में किसी को हमारे बारे में पता नही चलना चाहिए।

ठीक है किसी को पता नही चलेगा।

 

इस तरह से मेरी प्रेम कहानी सफल हुई। अब मैं और कृति क्लास की नजर में एक दोस्त थे लेकिन वास्तव में हम दोनों एक कपल थे।

 

 

 

दोस्तो आपको ये facebook love story in hindi कैसी लगी। आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते है। अगर आपको ये प्रेम कहानी पसन्द आयी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास Share जरूर करे।

 

Leave a Comment