Dhoka Shayari in Hindi : दोस्तों आजकल मोहब्बत और रिलेशनशिप में धोखा देना एक आम बात हो गई है। कोई प्यार में धोखा खा रहा है तो कोई रिश्तेदारी में धोखा खा रहा है। कभी कभी तो जिंदगी भी हमे अचानक धोखा दे देती है ऐसे में आपने भी कभी ना कभी धोखा जरूर खाया होगा। अगर आपने धोखा खाया है और अब आप धोखा शायरी की तलाश कर रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। क्योंकि आज हम आपके लिए Dhoka Shayari, Dhoka Shayari in Hindi, Bharosa Rishte Dhoka Shayari लेकर आए है। इन धोखा शायरी हिंदी की मदद से आप अपने दिल का दर्द बयां कर पाएंगे।
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था।
Dhoka Shayari

शीशा जैसे टूटा है वैसे टूटा है दिल हमारा।
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले।
उसके लिए छोटी बात है धोखा देकर चले जाना।
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज साथ चलने की बात करते हैं।
उतना गिरा हुआ इंसान थोड़ी हूं,
और बर्दाश्त कर लू धोखा किसी का,
अरे मैं भगवान थोड़ी हूं।
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का भी मन नहीं करता।
Dhoka Shayari in Hindi

तुझे भी धोखा मिलेगा यह मेरा दावा है।
तो लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे।
मेरे दर्द का तुझे अहसास नहीं है,
पूछते हो मुझसे क्या दर्द है मुझे,
दर्द ये है की तू मेरे पास नहीं है।
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है।
ठीक है मुझे भी देखनी तेरी सूरत नहीं।
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही है बेवफाई,
दिल एक शीशा है आज फिर टूट जाने दे।
विश्वास पर धोखा शायरी

हम गरीब है साहब हम जमीर का सौदा नहीं करते।
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कौन जाने,
यहां हर बेइमान ही राजा हो जाता है।
जिसको हमने अपना समझा,
अब वही बेवफा बनने लगा है।
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया।
धोखा खाकर खुद को मिटाना चाहती हूं।
उसकी कसमो का ऐतबार ना करते,
अगर पता होता हम सिर्फ मजाक है उसके लिए,
तो कसम से जान दे देते पर प्यार ना करते।
Pyar Me Dhoka Shayari

जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था।
किसी और पर ऐतबार नहीं करता,
धोखा देना सीख लिया उसने भी,
इसलिए अब वो किसी से प्यार नहीं करता।
वो किसी को भी धोखा दे सकता है।
तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती है।
जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है,
मेरे रब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो,
ऐसे लोगो से फिर हमें मिलाता क्यों है।
उसने अपनी तकदीर अपने हाथों से बनाया है।
Bharosa Rishte Dhoka Shayari

कोई नहीं अपना हर कोई यहां पराया है।
नैनो का धोखा दिल ने चुकाया।
दोस्तों को आंसुओ का तोहफा नही देना,
कोई रोये आपको याद करके जिंदगी में,
कभी ऐसा तुम मौका नही देना।
चुभती ऐसे जैसे हो कोई नुकीला खंजर।
वादा वफा का किया और हमें बेवफा कह दिया।
इस प्यार में धोखा खा बैठे हम ,
उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी ही थी,
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे हम।
Dhoka Shayari Hindi

मोहब्बत बखूबी निभाई फिर भी धोखा इनाम मिला।
और इश्क नहीं था तो निभाया क्यों,
जब साथ रहना ही नहीं था,
तो यह दिल दुखाया क्यों।
एक को ही उम्र भर चाहना सबसे बड़ी गिला है।
वह मुझे मिटाने में लगी थी,
मैं सब छोड़कर उसमें लगा था,
वह मुझे छोड़ जमाने में लगी था।
और उसने पायल खनकाई किसी और के घर की लक्ष्मी बनकर।
जरुरत पड़ने पर यारों ने साथ छोड़ा,
वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होते ही सितारो ने साथ छोड़ा।
Love Dhoka Shayari

बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है।
नहीं होगा मुझे किसी पर ऐतबार,
क्योंकि आशिकी की इस राह पर,
मिले हैं मुझे धोखे कई बार।
हमे धोखा देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा।
जिसे दिल से चाहा वही बेवफा निकला है।
आँखे अपनी किसी के लिए नम ना करना,
करने दो लाख नफरते उसे तुमसे,
पर तुम अपना प्यार उसके लिए कम न करना।
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए,
हमारी जिंदगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए।
धोखा शायरी हिंदी

दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग।
उनपे एतबार किया यह मेरे एतबार की हद थी,
मर कर भी खुली रही मेरी आँखें,
यह मेरे इन्तेजार की हद थी।
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है जो मौका दिए जाते हैं।
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये।
हर तरफ बस खामोशी का साया है,
जिसको मोहब्बत से अपना लिया मैंने,
बस उसी ने धोखे से मुझे जहर पिलाया है।
धोखा देकर चले गए इस हालत में।
उसके एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम,
समुंदर के बीच में पहुँच कर फरेब किया उसने,
वो कहती तो किनारे पर ही डूब कर मर जाते हम।
दोस्तों हम आशा करते हैं की आपको यह Dhoka Shayari in Hindi पसंद आयी होगी। अगर आपको यह धोखा शायरी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने धोखेबाज हमसफ़र और सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें। इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल या विचार हो, तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं।