Advertisements

मेरी अधूरी प्रेम कहानी | Adhuri Love Story in Hindi

Advertisements

एक अनसुनी adhuri love story in hindi

 

दोस्तो मेरा नाम राजीव है और आज मैं आपको अपनी Adhuri Love Story in Hindi बताने जा रहा हु।

 

मेरी लव स्टोरी की शुरुआत उस समय हुई जब मैं एक डिलीवरी बॉय की जॉब कर रहा था। एक दिन मुझे किसी दूर के एरिया में डिलीवरी करने के लिए भेजा गया क्योंकि उस एरिये में जो डिलीवरी बॉय जाता था उसकी तबियत खराब थी। 

Adhuri Love Story in Hindi

मैं उस एरिया के सारे पार्सल लेके गया और सभी को एक-एक करके कॉल करने लगा। एक पार्सल कृति नाम का था मैंने उसे तीन बार कॉल किया लेकिन उनका कोई रिप्लाई नही आया। मैंने सोचा कि इसे थोड़ी देर बाद कॉल करूँगा और फिर मैंने बाकी बचे हुए पार्सल पे कॉल करना शुरू कर दिया।

 

मैं अब लगभग पार्सल डिलीवर कर चुका था तो मैंने उस बचे हुए कृति नाम के पार्सल पे दोबारा कॉल किया। इस बार उन्होंने कॉल रिसीव किया। मैंने कहा “मेम आपका पार्सल आया हुआ है इसे बैंक कॉलोनी में कहा पे देना है” तो उन्होंने जवाब दिया कि “आपको तो मेरे घर का एड्रेस पता है ना”। राजीव- नही मेम मुझे नही पता मैं इस एरिये में पहली बार आया, जो इस एरिये में आता था उसकी तबियत खराब हो जाने के कारण मुझे इस एरिये में भेजा गया। कृति- ठीक है आप ऐसा करो बैंक कॉलोनी में एक शिव जी की मंदिर है, मंदिर से दो घर आगे एक ब्लैक कलर का गेट मिलेगा आप वही पे आ जाओ।

 

थोड़ी देर बाद मैं ब्लैक गेट के पास पहुचकर कॉल किया। कृति गेट के बाहर आई, मैंने उसे पार्सल दिया और उसने मुस्कुराते हुए मुझे thank you बोलके अंदर चली गई लेकिन तुरंत वह बाहर आई मुझे बोला कि “कल मेरा एक और पार्सल आने वाला है अगर कल आप आओगे तो यही पे आ जाना। मैंने कहा ठीक है मेम मैं यही पे आ जाऊँगा।

 

अगले दिन जब में ऑफिस गया तो मैंने देखा कि कृति नाम का पार्सल आया हुआ है। थोड़ी देर बाद में उस एरिये के सारे पार्सल लेके निकल गया और जैसे ही मैं उस एरिये में पहुचा तो मेरा पास एक कॉल आया। मैंने कॉल रिसीव किया और वह पहला कॉल कृति का ही था उसने जल्दबाजी में मुझसे कहा की “आप अभी कहाँ पे हो’ कृति नाम का एक पार्सल होगा क्या आप मुझे वह पार्सल तुरंत डिलीवर कर सकते हो क्योंकि मुझे अभी अर्जेट कही पे जाना है”। मैंने कहा ठीक है मेम मैं 10 मिनट के अंदर आपके घर के पास आ जाता हूं।

 

जब मैं कृति के घर के पास पहुचा तो देखा कि वह लाल रंग की सारी पहनी हुई थी और उस लाल सारी में बहुत ही सुंदर लग रही थी। वह मेरे पास आई और मैने उसे पार्सल दिया। उसने मुझे कहा कि “अभी मुझे तुरंत अपने फ्रेंड के शादी में जाना है और आपने मुझे समय पे पार्सल दे दिया thank you so much” और इतना कहकर वह चली गई। मैं तो उसकी मधुर सी आवाज और मासूम से चेहरे का कायल हो गया। अब मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि अगली बार उसका पार्सल कब आएगा।

एक अनसुनी adhuri love story in hindi

Adhuri Love Story in Hindi

दो दिन के बाद उसका पार्सल फिर से आया। इस बार में बहुत खुश था पता नही क्यों, शायद में कृति को पसंद करने लगा था। जैसे में वहा गया तो सबसे पहले कृति को ही पार्सल दिया। मैंने डरते हुए उससे पूछा “आप अभी किस क्लास में हो”?

कृति:- मैं ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर में हु लेकिन आप ये क्यों पूछ रहे हो।

राजीव:- नहीं बस ऐसे ही।

कृति अंदर चली गई और बालकनी से मेरी तरफ देखने लगी। मैं भी उनकी तरफ देखकर मुस्कुराया और वहा से चला गया।

 

अब मैं पार्सल बाटकर घर आ गया और कृति के बारे में ही सोचने लगा। मेरी आँखें बस उसी को देखना चाह रही थी। मैं ऊपर वाले से दुआ करने लगा कि कल भी उसका पार्सल आ जाए और उसके बारे में सोचते-सोचते मैं सो गया।

 

कल जब में ऑफिस गया तो ऊपर वाले ने मेरी सुन ली उसका पार्सल आया था लेकिन इस बार पार्सल बड़ा था क्या वह एक ट्रॉली बैग था। मैंने सबसे पहले उस एरिये के सारे पार्सल को छांटकर बैग में डाल दिया और उस बड़े पार्सल को बाइक में बांधकर ले गया।

 

मैं कृति के घर पहुँचकर उसे कॉल किया। थोड़ी देर में वह बाहर आई और उसने देखकर बोला कि ये बड़ा पार्सल आप बाइक पे ही लेके आ गए। मैंने सोचा कि इस बार इनका फ़ोन नंबर ले लेता हूं, तो मैंने उससे बोला “कृति मेम कभी-कभी मैं आपको कॉल करता हु तो इस कंपनी नंबर से कॉल कनेक्ट नही होता ऐसा करो आप मुझे अपना पर्सनल नंबर दे दीजिये अगर कभी काल कनेक्ट न हो तो मैं आपके पर्सनल नंबर पे कॉल कर सकू”।

कृति:- ठीक है आप लिख लो मेरा नंबर। वैसे आपका नाम क्या हुआ?

राजीव:- मेरा नाम राजीव है।

 

उसका फ़ोन नंबर मिलते ही मेरे दिल की धड़कने बढ़ने लगी और उस दिन मेरे खुशी का ठिकाना नही था। मुझसे अब रहा नही गया और मैंने रात को ही मैसेज करके अपने दिल की बात कृति को बता दी।

सुबह जब कृति ने मैसेज को पढ़ा तो मेरे पास कॉल किया। और उसने मुझेसे कहा “आप वही राजीव डिलीवरी बॉय बोल रहे हो न”।

राजीव:- हा मैं वही बोल रहा हु।

कृति:- देखो आपने जो मुझे मैसेज किया वो सही नही है। किसी प्यार करना गलत नही होता लेकिन मेरी अब किसी से शादी तय हो गई है। इसलिए अच्छा होगा कि आप ये सब करना छोड़ दे।

राजीव:- ये सब सुनकर मैं उसे कुछ बोल ही नही पाया बस मेरे सारे सपने मेरे आंखों के सामने ही टूट गए।

 

उस दिन में काम पे नही गया। मैंने ऑफिस में कॉल करके बोल दिया कि मेरी आज तबियत खराब है इसलिए मैं आज काम पे नही आ पाऊंगा।

 

तो दोस्तो ये थी मेरी Adhuri Love Story in Hindi आपको यह मेरी लव स्टोरी कैसे लगी आप हमें Comment करके बता सकते है और अगर आपको यह मेरी adhuri love story पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर Share करें।

 

Leave a Comment