दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी | True love story in hindi heart touching

True heart touching love story in hindi 

 

दोस्तों आज हम आपके लिए True love story in hindi heart touching लेकर आये है। हम उम्मीद करते है की आपको ये Love Story पसंद आएगी। 

 

दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी | True love story in hindi heart touching
 

ये love story शुरू होती है दिपावली के दिन हम और हमारे सभी दोस्त दिवाली की रात अपनी कॉलोनी में पटाखे फोड़ रहे थे, तभी हमने देखा थोड़ी दूर में कुछ लड़कियां भी पटाखे फोड़ रही थी। मेरे दोस्तों ने कहा चलो उन लड़कियो के पास चलते है, तो मैंने अपने दोस्तों से नही यार वहां जाना सही नही रहेगा अगर वहा गए तो कॉलोनी के लोग गलत समझेंगे।

दोस्त :- सब सही होगा लड़का अगर लड़कियो के पास नही जाएगा तो फिर कहा जायेगा अब तू डर मत चल हमारे साथ चल।

 

मैं दोस्तो के साथ उन लड़कियो के पास चला गया। मैंने देखा कि उन लड़कियो में से एक लड़की पटाखे नही फोड़ रही थी वो सिर्फ दूर से ही तालिया बजाकर एन्जॉय कर रही थी और इधर मेरे कमीने दोस्तो में, एक कह रहा था कि वो रेड वाली मेरी है और दूसरा दोस्त कह रहा था कि साड़ी वाली मेरी है, तो मैं भी पीछे नही रहा मैंने भी कह दिया कि जो साइड में सूट पहन के खड़ी है वो सिर्फ मेरी है।

 

थोड़ी देर बाद जब उन लड़कियों की नजर हम पे पड़ी तो सारी लड़किया वहां से चली गई। हम और हमारे दोस्त भी वहां से चले गए। अगले दिन हम सभी दोस्त मार्केट में घूम रहे थे तभी मैंने उसी लड़की को देखा जो दीपावली की रात साइड में खड़ी होकर तालिया बजा रही थी। मैंने अपने दोस्तो से कहा तुम सब मार्केट में घूमो मैं थोड़ी देर में आ रहा हु। अब मैं उस लड़की के पीछे-पीछे जाने लगा वो शॉपिंग मॉल में चली गई और मैं भी उसके पीछे-पीछे मॉल में चला गया। उसने सिर्फ एक बार मेरी तरफ देखा लेकिन मेरी निगाहे तो अब सिर्फ उसे ही देख रही थी। अचानक उसकी माँ मेरी तरफ देखी और मैं तुरंत अपनी नजरे झुकाकर वहा से भाग गया।

 

मैं भागता हुआ अपने दोस्तों के पास आ गया। मेरे दोस्तों ने मुझसे पूछा कहा गया था तू? मैंने उससे कहा यार मुझे वो लड़की मिली थी 

दोस्त :- कौन लड़की?

अरे वही लड़की जो उस दिन दीवाली की रात में साइड में खड़ी थी न वही लड़की।

दोस्त :- तो तूने उससे बात किया?

नही यार उसकी माँ भी साथ मैं थी।

दोस्त :- चल छोड़ टेंशन मत ले फिर कभी न कभी वो जरूर मिलेगी।

 

एक दिन मैं अपने घर में था तो मेरे एक दोस्त ने फोन किया और उसने मुझसे पूछा “कहा है तू”। मैंने कहा घर पे हु क्या हुआ

दोस्त :- अबे तेरी वाली इधर कोचिंग क्लास आई है जल्दी आ जा इधर

मैंने तुरंत अपनी बाइक निकाली वहां पहुच गया। मेरे दोस्त ने कहा अभी वो कोचिंग क्लास के अंदर है।

 

True love story in hindi heart touching 

दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी | True love story in hindi heart touching

 

 

मैंने कुछ देर तक क्लास के बाहर ही उसका इंतजार करता रहा। थोड़ी देर बाद क्लास खत्म होने के बाद वो बाहर आई है। मैं उसके पास गया, तो मेरी दिल की धड़कने तेज हो गई।मैंने एक लम्बी सांस ली और उससे कहा “Hii मेरा नाम अंकित है मुझे आप से एक बात कहनी है, आप मुझे बहुत अच्छी लगती हो”। वह मेरी तरफ देखी और बिना कुछ बोले ही वहां से चली गई।

 

अब मैं सोचने लगा कि इससे बाते कैसे करूं। ये तो मेरे सवालो का जवाब दिए बिना ही चली गई। मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि इससे बात करने का एक ही तरीका है और वो यह है कि तू भी अब उसके कोचिंग क्लास में जाके एडमिशन करवा लें।

 

अगले दिन मैंने भी उस कोचिंग क्लास में एडमिशन ले लिया। जब मैं क्लास में गया तो वो मुझे देखकर हैरान थी, कि ये अचानक से क्लास में कैसे आ गया। मैं जा उसके पीछे बैठ गया और उससे कहा कि उस दिन तुमने मेरे सवालो का जवाब क्यों नही दिया। चलो छोड़ो अपना नाम तो बता दो। उसने मेरे सवालो का कोई जवाब नही दिया। फिर मैंने बगल वाली बेंच में बैठी एक लड़की से उसका नाम पूछा। उसने कहा इसका नाम शिवानी है।

 

अब रोज सुबह मैं क्लास जाता और उसे देखकर good morning शिवानी कहता । अब मेरे उस क्लास में दो सप्ताह हो गये लेकिन उसने एक बार भी मुझसे बात नही की। अगले दिन से मैंने क्लास जाना छोड़ दिया और चार दिनों तक में क्लास नही गया। पाचवा दिन मैं क्लास गया लेकिन इस बार मैंने उसे कुछ नही बोला और चुपचाप उसके पीछे जाकर बैठ गया। इस बार खुद शिवानी ने मुझे good morning बोला, मुझे विश्वास नही हो रहा था कि उसने मुझे good morning कहा। मैंने भी तुरंत शिवानी को good morning बोला। 

शिवानी :- कुछ दिनों तक तुम क्लास नही आये?

मैं :- हा नही आया मेरी थोड़ी तबियत खराब थी।

 

मैं अब बहुत खुश था क्योंकि अब हमारी बाते होने लगी। एक दिन क्लास में मैंने शिवानी का कॉपी मांगा और उस कॉपी के पीछे मैंने I Love You Shivani लिखकर उसे दे दिया। जब उसने वह पढ़ा तो मेरी तरफ देखकर मुस्कुराई और फिर उसने भी उस कॉपी में उसी जगह I Love You Too लिखा। अब उसने भी अपने प्यार का इजहार कर दिया और इस तरह हम दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई।

 

अब मुझे क्लास जाने की जरूरत नही थी। क्लास खत्म होने के बाद हम दोनों बातें करते हुए घर जाते। रात को हमारी फ़ोन पे बात होती। हम दोनों अब बहुत खुश थे। मेरे दोस्तों ने मुझसे party मांगी तो मैने उन्हें छोटी आई पार्टी भी दिया।

 

इसे भी पढ़े :-

 

 

 

 

दोस्तों आपको ये True love story in hindi heart touching कैसी लगी। आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है। अगर आपको यह love story अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास Share जरूर करे। 

 

Leave a Comment