Short Love Story in Hindi | Teenage Love Story in Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर है Short Love Story in Hindi तो दोस्तों इस Love Story को पूरा पढ़े और हमें जरूर बताए की आपको यह कहानी कैसी लगी।

 

यह कहानी है सुरज और पायल की, कैसे सुरज, पायल के घर एक किरायेदार के रूप में आता है और बाद में कैसे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है तो आइये हम और आप साथ में पढ़ते और जानते है कि क्या है सुरज और पायल की Teenage Wali Love Story?

Short Love Story in Hindi

Teenage Wala Love Story | Teenage Love Story in Hindi
Teenage Love Story

 

 
सुरज अपनी 12th की पढाई पूरी करने के बाद दिल्ली जाने की सोच रहा था। लेकिन सुराज के मन में एक घबराहट थी की वह अनजान शहर में कहा और कैसे रहेगा। एक दिन सुरज के एक friend ने सुरज को बताया की दिल्ली में उसके मामा का एक घर है। घर के ऊपर का कमरा कुछ महीनो से खाली पड़ा है अगर तुम दिल्ली जाना चाहते हो तो मैं अपने मामा से बात करके तुम्हे वहा रूम दिलवा सकता हु।

सुरज ने कहा ठीक है तुम मुझे अपने मामा से बात करके रूम दिलवा दो मैं अगले सप्ताह दिल्ली जाऊगा। सुरज के friend ने अपने मामा से बात करके सुरज को रूम दिलवा दिया।

 

अगले सप्ताह सुरज दिल्ली पहुँचकर अपने friends के मामा घर पहुँचा। उसके मामा ने सुरज को रूम दिखाया। अब सुरज वही से अपने कॉलेज के लिए आना जाना करता। एक दिन सुरज ने पायल को अपने भाई के साथ खेलते हुआ देखा। पायल कोई और नहीं बल्कि सुरज के friend के मामा की बेटी थी। पायल 11th क्लास में थी और पायल का एक 6 साल का छोटा भाई था।

 

एक दिन पायल अपने फ्रेंड्स के घर जाने के लिए ऑटो रिक्सा का इंतजार कर रही थी तभी सुरज भी मार्केट जाने के लिए वहां आता है। दोनों कोई एक ही ऑटो में बैठ जाते है। सुरज ने पायल से पूछा आप कहा जा रही हो ?

पायल :- मैं अपने फ्रेंड्स के घर जा रही हु और आप ?

सुरज :- मैं मार्केट जा रहा हु। 

 

रात में सुरज ने पायल को फेसबुक पे frieend request भेजी। पायल ने सुरज का request देखा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। दो दिन बीत गए अब सुरज भी सोचने लगा की पायल ने अभी तक उसका friend request accept क्यों नहीं किया। लगभग चार दिन बीत जाने के बाद पायल ने सुरज का friend request accept कर लिया।सुरज काफी खुश था की पायल ने उसका request accept कर लिया।

 

देखते ही देखते दोनों ने फेसबुक पे बाते करना शुरू कर दिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। अब सुरज और पायल दोनों साथ में बाहर घूमने और मूवी देखने जाते। सुरज और पायल दोनों कोई एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। 

 

कुछ महीने बीत जाने के बाद सुरज को यह एहसास होने लगा की अब अपनी दिल की बात पायल को बता दिया जाए। उस दिन रात के ग्यारह बज रहे थे सुरज ने हिम्मत करके पायल को कॉल किया और पायल से कहा “पायल तुम मुझे बहुत प्यारी लगती हो, मैं अपनी पूरी लाइफ तुम्हारे साथ जीना चाहता हु I Love You Payal ” इतना कहकर सुरज ने कॉल कट कर दिया। लगभग आधे घण्टे के बाद पायल का एक मेसैज आता है वह लिखती है “सुरज तुम भी मुझे बहुत अच्छे लगते हो, मैं भी तुम्हे पसंद करती हु। 

 

इस तरह से सुरज और पायल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई आप दोनों एक दूसरे का काफी respect करते है। पायल अपने घर में कुछ भी बनाती तो थोड़ा सा सुरज के लिए बचाकर ले आती। अब दोनों की लव लाइफ की ट्रैन चल पड़ी थी।  

 

रोमांटिक कपल लव स्टोरी

 

तो दोस्तों आपको यह Short Love Story in Hindi कैसी लगी आप हमें comment करके जरूर बताये और इस लव स्टोरी को अपने दोस्तों के पास Share करें।  

 

 

  

 

 

 

 

 

 

   

       

Leave a Comment