मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तर प्रदेश राज्य का रहने वाला हु। मेरी Sad one sided love story की शुरुआत तब होती है जब मैं अपने दोस्तों के साथ घूमने मनाली गया था। हम सभी ने एक होटल में रूम लिया और रात हमलोगो ने उस होटल में ही बिताया।
 |
one sided love story |
सुबह-सुबह हम सभी दोस्त पहाड़ो की तरफ घूमने निकल पड़े। वहा पे हमारे जैसे और भी लोग घूमने आए थे। मैं घूम ही रहा था की पहाड़ के ऊपर से आई “मैं यहां हु” जब मैने ऊपर की तरफ देखा वहा पे एक लड़की थी जो अपने दोस्तों को बुला रही थी। कुछ देर तक हम लोग उसी जगह घूमते रहे। थोड़ी देर बाद वो लडकिया भी पहाड़ से नीचे आ गई और अपने फ्रेंड्स के साथ फोटो खिंचवाने लगी।
मैं तो अब उसी लड़की को देख रहा था। वो मनाली की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर रही थी। मैं उसके सामने जाकर उससे कहा कि थोड़ी ही दूर इससे भी खूबसूरत वादिया है आप लोग वहा पे सकते हो। उसने मुझे thank you कहा और वहा से चली गई। सामने से उसकी मासूम से चेहरे को देखकर मेरी धड़कन तेज हो गई थी। थोड़ी देर बाद हमलोग भी वहा से वापस लौट आए।
होटल पहुचकर मैने अपने दोस्तों को बताया कि मुझे एक लड़की पसंद आ गई। दोस्तो ने पूछा कौन है वो? मैंने कहा जो उस समय पहाड़ से आवाज दे रही थी। यार अब एक प्रॉब्लम है पता नही वो अब कब मिलेगी। दोस्तो ने कहा जरूर मिलेगी तू टेंशन मत ले।
मैं तो अब उसके बारे में ही सोचने लगा। मैं यही सोच रहा था कि काश कल भी वो मिल जाए।
Sad one sided love story of a boy in hindi
 |
one sided love story |
अगली सुबह हम सभी दोस्त बाइक लेकर निकले किसी दूसरी जगह घूमने के लिए निकल गए। मेरी उसे ही ढूढ़ रही थी। अब घूमते-घूमते दोपर हो गया था, तो हमलोग खाना खाने एक ढाबे में गए और आख़िरकार वो मुझे मिल ही गई। वो अपनी फ्रेंड्स के साथ ढाबे में बैठी हुई थी। मैंने अपने दोस्तों को बताया की यही वो लड़की है जिसके बारे में कल बताया था। मेरे दोस्तों ने मुझे उससे बात करने के लिए कहा लेकिन मेरी हिम्मत ही नहीं हो रही थी।
थोड़ी देर बाद जब वो ढाबे से जाने लगी तो मैंने उसे आवाज दी और हिम्मत करके उसके सामने गया। मैंने कहा आपको याद है कल हम मिले थे। उसने कहा हां याद है
मैंने उससे पूछा की अब आपलोग किस जगह घूमने जा रहे हो? तो उसने एक जगह का नाम बताया और कहा की कल हमलोग उस जगह पे जाने वाले है। मैंने उससे उसका नाम पूछा? उसने मुझे अपना नाम बताया। उसका नाम प्रीति वर्मा था। उसने भी मुझसे मेरा नाम पूछा तो मैंने उसे अपना नाम बता दिया। अब तो सिर्फ मुझे कल का इन्तेजार था।
हम सभी दोस्त तैयार होकर उस जगह पे सबसे पहले पहुंच चुके थे। लगभग एक घंटे बाद वो भी अपने फ्रेंड्स के साथ उस जगह पे पहुंची। मैं उसके सामने गया और हम दोनों ने कुछ बाते कि वो मुझसे पूछी की तुम और कितने दिन मनाली में हो। मैंने कहा दो दिन और मनाली में रहुगा। अब मुझे ऐसा लग रहा था की मुझे अपनी दिल की बात उसे बता देनी चाहिए। मैंने उससे कहा प्रीति शायद मुझे ऐसा लग रहा है की मुझे तुमसे प्यार हो गया है। उसने कहा “क्या” तुम्हे शायद पता नहीं मेरी शादी तय हो गई और अगले महीने मेरी शादी है। तुम इस प्यार के चक्कर से दूर रहो। ये सब कहकर वो वहा से चली गई।
अब मुझे समझ में नहीं आ रहा था की मैं क्या करू। जिसे मैंने चाहा वो उसकी शादी किसी और से होने वाली थी, तो मैं क्या करता। मैंने सोचा शायद वो मेरी किस्मत में नहीं है। यही सोचकर मैं उसे भूलने की कोशिश करने लगा।
तो दोस्तों आपको ये Sad one sided love story of a boy in hindi पसंद आयी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर Share करें।
इन्हे भी पढ़े :-
Related