मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है, जब तेरा चेहरा मेरे सामने आ जाता है।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए, उन्हें पता भी नहीं चला कि कब हम उनके हो गए।
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
सामने तुम बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
हमारी निगाहो में ना देखो निंदे चुरा लुंगा, हमारे करीब आओ मोहब्बात सिखा दूंगा, आपसे बहोत गेहरा रिश्ता है हमारा, सपनो में भी आए तो अपना बना लुंगा।
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं, जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो, प्यार कितना है आजमा के तो देखो, तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत, किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो।
खामोश होठों पर भी मोहब्बत गुनगुनाती है, तुम मेरी हो दिल से बस यही आवाज आती है।
धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है, दिल से तुम्हें अपना बना कर देखा है, जिन्दगी खिल खिलाने लगी है मेरी, कुछ लम्हे जब साथ बिता कर देखा है।