कोई चांद सितारा है तो कोई फूल सा प्यारा है, जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है।
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं, तुम्हे कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद, मैं सोया ही नही उस शाम के बाद।
संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।
तेरे कहानी में और तेरे किस्से में, मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में।
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी माना लूंगा, तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं, जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा।
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यों है, तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है।
मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है, जब रात को आपसे बात हो जाती है।
तुम साथ रहो तो हर मंजिल पूरी लगती है, तुम्हारे बगैर अपनी ज़िन्दगी अधूरी लगती है।
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं, इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए, हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था, शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए।